Advertisement

मैनकाइंड फार्मा IPO के GMP में आज तगड़ा उछाल, ऐसे चेक करें अलॉटमेंट

मैनकाइंड फार्मा आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट इस सप्ताह होने की संभावना है. ग्रे मार्केट में ये आईपीए धमाल मचा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी लिस्टिंग पॉजिटिव होगी. निवेशक आसानी से अलॉटमेंट का स्टेटस देख सकते हैं.

कब होगा मैनकाइंड फॉर्मा के आईपीओ का अलॉटमेंट? कब होगा मैनकाइंड फॉर्मा के आईपीओ का अलॉटमेंट?
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. अब सभी की निगाहें शेयरों के अलॉटमेंट पर टिकी हैं. 4,326.36 करोड़ रुपये के इश्यू के शेयरों का आवंटन तीन मई को होने की संभावना है. भारत की चौथी सबसे बड़ी दवा कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इसे कुल मिलाकर 15.32 गुना सब्सक्राइब किया गया. यह इश्यू 25-27 अप्रैल के बीच 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ निवेश के लिए ओपन हुआ था. 

Advertisement

एक लॉट में कितने शेयर?

मैनकाइंड आईपीओ के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) कैटेगरी को निवेशकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था. लेकिन रिटेल कैटेगरी पूरी तरह से सब्सक्राइब नहीं हो पाया था. इश्यू आखिरी दिन शाम तक कुल 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा QIB का हिस्सा 49.16 गुना और NII का हिस्सा 3.80 गुना भरा. जबकि सबसे कम रिटेल को सेगमेंट सिर्फ 0.92 गुना सब्सक्राइब हुआ. पब्लिक इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था. इसके एक लॉट में कंपनी के 13 शेयर शामिल थे.

ग्रे मार्केट प्रीमियम

मैनकाइंड फॉर्म का आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) धमाल मचा रहा है. ग्रे मार्केट में इसके शेयर 90-100 रुपये के प्रीमियम पर नजर आ रहे हैं. रविवार को इसका GMP 80 रुपये था. ज्यादातर ब्रोकरेज फर्म का नजरिया इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव है. मार्केट के एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि मैनकाइंड फार्मा के शेयरों की लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज पर पॉजिटिव हो सकती है. 8 मई 2023 को ये आईपीओ स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो सकता है.

Advertisement

जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए बोली लगाई थी, वे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर अलॉटमेंट के स्टेटस की जांच कर सकते हैं.

1) https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं

2) इश्यू टाइप के तहत इक्विटी पर क्लिक करें

3) इश्यू नाम के तहत, ड्रॉपबॉक्स में मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड का चयन करें

4) आवेदन संख्या लिखें

5) पैन कार्ड आईडी ऐड करें

6) 'आई एम नॉट ए रोबोट' पर क्लिक करें और सबमिट करें'

जिन बिडर्स को आवंटन में शेयर नहीं मिलेगा, उनके पैसे चार मई से रिफंड होने शुरू हो जाएंगे. वहीं, जिन्हें शेयर आवंटित किए जाएंगे, वे पांच मई तक अपने डीमैट खाते में शेयरों का क्रेडिट देख सकते हैं.

कंपनी के पॉपुलर प्रोडक्ट्स

मैनकाइंड घरेलू बाजार पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनी के प्रोडक्ट्स में जेनेरिक दवाइयों के अलावा प्रेगा-न्यूज प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट, मैनफोर्स कंडोम और गैस-ओ-फास्ट आयुर्वेदिक एंटासिड जैसी दवाइयां शामिल हैं. 

कंपनी ने कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के रूप में शामिल हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement