Advertisement

Elon Musk का बुरा दौर... टॉप-3 से आउट, जुकरबर्ग का जलवा... अचानक बढ़ी इतनी संपत्ति

Mark Zuckerberg Vs Elon Musk: मेटी सीईओ मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में इस साल अब तक 58.9 अरब डॉलर का उछाल आया है, तो वहीं एलन मस्क की संपत्ति में 48.4 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है.

16 नवंबर 2020 के बाद मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क को दौलत के रेस में पीछे छोड़ा है 16 नवंबर 2020 के बाद मार्क जुकरबर्ग ने एलन मस्क को दौलत के रेस में पीछे छोड़ा है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) के लिए साल 2024 शानदार साबित हो रहा है और दौलत की रेस में वे रॉकेट की रफ्तार से आगे बढ़ते जा रहे हैं. इसका अंदाजा उनकी नेटवर्थ में आए उछाल को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें आए उछाल के चलते मार्क जुकरबर्ग Top-10 Billionaires लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने साल 2020 के बाद एक बार फिर एलन मस्क (Elon Musk) को दौलत की रेस में पछाड़ा है. 

Advertisement

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर हैं जुकरबर्ग
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, दुनिया के टॉप अरपतियों की लिस्ट में टॉप-3 में शामिल अरबपतियों में जहां पहले पायदान पर फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अर्नाल्ट 223 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ काबिज हैं, तो वहीं अमेजन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 207 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. बीते शुक्रवार को एलन मस्क को पछाड़कर दुनिया के तीसरे सबसे रईस की कुर्सी पर कब्जा जमाने वाले मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ (Mark Zuckerberg Net Worth) 187 अरब डॉलर हो गई है. 

3 महीने में इतनी उछल गई नेटवर्थ 
Mark Zuckerberg की नेटवर्थ में इस साल के बीते तीन महीनों में जोरदार उछाल देखने को मिला है. Meta के शेयरों में तेजी के बीच उनकी संपत्ति 58.9 अरब डॉलर या करीब 49,07,17,39,85,000 रुपये बढ़ी है. नेटवर्थ में इस तेजी के चलते उन्होंने एलन मस्क को चौथे नंबर पर खिसकाते हुए तीसरे पायदान पर कब्जा जमाया है. टेस्ला सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) 181 अरब डॉलर है. इससे पहले 16 नवंबर 2020 में मार्क जुकरबर्ग 105.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचे थे. 

Advertisement

एलन मस्क के लिए 2024 बुरा साल!
एक ओर जहां मार्क जुकरबर्ग के लिए ये साल कमाई वाला साबित हो रहा है, तो वहीं Elon Musk के लिए उतना ही खराब नजर आ रहा है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बीते तीन महीनों में ही मस्क की संपत्ति में 48.4 अरब डॉलर या करीब 40,32,86,46,60,000 रुपये की कमी आई है. उनकी कंपनी के शेयरों में इस साल भारी गिरावट देखने को मिली है और इसके चलते वह दुनिया के नंबर-1 अमीर (World Richest Person) की कुर्सी से खिसककर अब चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. 

Top-10 लिस्ट में ये नाम शामिल
दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में हुए ताजा अपडेट पर नजर डालें तो बर्नार्ड अर्नाल्ट, जेफ बेजोस, मार्क जुकरबर्ग और एलन मस्क के बाद पांचवें पायदान पर 153 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स, 147 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ छठे नंबर पर स्टीव बाल्मर, सातवें नंबर पर 138 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे, आठवें पर 138 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज, नौंवे पर 137 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन और 10वें पायदान पर 131 अरब डॉलर के साथ सर्गेई ब्रिन शामिल हैं. 

मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का दबदबा
भारतीय अरबपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन (Reliance Chairman) मुकेश अंबानी दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान हैं. उनकी नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 112 अरब डॉलर है. इस साल अंबानी की संपत्ति में 16.11 अरब डॉलर या करीब 1.34 लाख करोड़ रुपये का उछाल आया है. दूसरे भारतीय अरबपति और Adani Group के चेयरमैन गौतम अडानी अमीरों की इस लिस्ट में 14वें पायदन पर हैं और उनकी नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 104 अरब डॉलर है. इस साल अडानी ने भी 19.9 अरब डॉलर या करीब 1.65 लाख रुपये की कमाई की है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement