Advertisement

August Cars Sale Data: अगस्त में महिंद्रा-टाटा का धमाल, मारुति ने भी खूब बेची गाड़ियां

मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों की कमी के बावजूद अगस्त महीने में अच्छी बिक्री दर्ज की. कंपनी की मानें तो अगस्त में उसने कुल 1,65,173 यूनिट्स बेचीं. इनमें 1,37,537 यूनीट की घरेलू बिक्री, अन्य ओईएम को 6,155 यूनिट्स और 21,481 यूनिट्स का निर्यात किया.

maruti suzuki maruti suzuki
aajtak.in
  • ,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

अगस्त 2022 में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कारों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले शानदार रही है. कंपनी ने इस महीने कुल 1,65,173 यूनिट्स की बिक्री की. कंपनी के प्रोडक्शन पर नजर डालें तो इस साल अगस्त में मारुति ने 95,235 यूनिट्स बनाई है. उत्पादन का यह आंकड़ा पिछले साल समान अवधि में 68,184 यूनिट्स रहा था. 

कंपनी ने जारी किए बिक्री के आंकड़े

Advertisement

मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों की कमी के बावजूद अगस्त महीने में बिक्री में बढ़त देखी गई. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मारुति सुजुकी ने अगस्त में कुल 1,65,173 यूनिट्स सेल की. इसमें से 1,37,537  यूनिट घरेलू बिक्री की गई, जबकि अन्य OEM को 6,155 यूनिट्स और 21,481 यूनिट्स  का निर्यात किया गया.

पुर्जों की कमी का मामूली असर

घरेलू मॉडलों में इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों की कमी का वाहनों के प्रोडक्शन में मामूली प्रभाव पड़ा. बीएसई फाइलिंग का कहना है कंपनी ने प्रभाव को कम करने के लिए हर संभव उपाय किए. अगस्त 2021 में, मारुति सुजुकी ने 1,30,699 यूनिट्स सेल की थी, जिसमें से घरेलू बिक्री 105,775 थी, जबकि 4,305 यूनिट्स अन्य ओईएम को बेची गईं थीं. इसके अलावा 20,619 यूनिट का निर्यात किया गया था.

Advertisement

कॉम्पैक्ट क्लास में सर्वाधिक सेल

अगस्त 2022 में घरेलू बिक्री में मारुति सुजुकी ने मिनी क्लास की 22,162  यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कारें शामिल हैं. सबसे अधिक बिक्री की बात करें तो कंपनी की कॉम्पैक्ट क्लास की गाड़ी में दर्ज की गई. मारुति सुजुकी कॉम्पैक्ट क्लास में 71,557 यूनिट की सेल हुई, जिसमें बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस, वैगनआर जैसी गाड़ियां मौजूद हैं.

लाइट कमर्शियल व्हीकल्स (LCV) सेगमेंट में सर्वाधिक बिक्री दर्ज करने वाली मारुति की गाड़ियों में सुपर कैरी अव्वल रही. मारुति ने इस गाड़ी की 3,371 यूनिट्स की सेल कीं.

महिंद्रा-टाटा की कारों की जोरदार बिक्री

इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बाजार में पैसेंजर व्हीकल बिक्री अगस्त में 87 फीसदी बढ़ी है. अगस्त में कंपनी ने कुल 29,852 कमर्शियल व्हीकल बेचे, जबकि पिछले साल इसी महीने में 15,973 व्हीकल बेचे थे. टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अगस्त में 36 फीसदी बढ़कर 78,843 यूनिट पर पहुंच गई है.

टाटा मोटर्स ने पिछले साल के इसी महीने में 57,995 गाड़ियां बेची थीं और अगस्त 2022 में बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 यूनिट हो गई. Hyundai मोटर की बिक्री में भी पांच फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी ने पिछले महीने कुल 62,210 गाड़ियां बेची हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement