Advertisement

बढ़ते कोरोना से बढ़ा कार कंपनियों का डर, कहीं गिरने ना लगे बिक्री!

देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसके प्रसार को कम करने के लिए कई राज्यों में कुछ दिन के लॉकडाउन लगने शुरू हो गए हैं. इस बीच कार कंपनियों को बिक्री में गिरावट का डर सताने लगा है. मारुति सुजुकी से लेकर होंडा कार्स तक सभी कंपनियों को बिक्री घटने का डर सताने लगा है.

कंपनियों को सता रहा कार बिक्री गिरने का डर (सांकेतिक फोटो) कंपनियों को सता रहा कार बिक्री गिरने का डर (सांकेतिक फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST
  • ‘देश की आर्थिक वृद्धि से जुड़ी है कारों की बिक्री’
  • ‘स्थानीय लॉकडाउनों ने तोड़ा ऑर्डरों का फ्लो’

देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. इसके प्रसार को कम करने के लिए कई राज्यों में कुछ दिनों के लॉकडाउन लगने शुरू हो गए हैं. इस बीच कार कंपनियों को बिक्री में गिरावट का डर सताने लगा है. मारुति सुजुकी से लेकर होंडा कार्स तक सभी कंपनियों को बिक्री घटने का डर सताने लगा है.

आर्थिक वृद्धि से जुड़ी है कारों की बिक्री
पीटीआई की खबर के मुताबिक मारुति सुजुकी के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले निश्चित तौर पर ग्राहकों की धारणा कमजोर करने वाले हैं. इसका असर कारों की बिक्री पर पड़ेगा.

Advertisement

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कंपनी की बिक्री पर असर को लेकर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कारों की डिलीवरी प्रभावित तो हुई है. साथ ही बिना लॉकडाउन के भी कोविड के हालातों ने ग्राहक के कार खरीदने की संभावनाओं को कमजोर किया है. ग्राहक के सेंटीमेंट के साथ-साथ देश की आर्थिक वृद्धि का कारों की बिक्री से सीधा संबंध है.

स्थानीय लॉकडाउन ने तोड़ा ऑर्डरों का फ्लो
लगभग ऐसी ही बात टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने कही. उनका कहना है कि स्थानीय स्तरों पर लग रहे प्रतिबंधों से कार के ऑर्डर का फ्लो टूटा है साथ ही डिलीवरी भी प्रभावित हुई है.

उन्होंने कहा कि कारों की खरीद को लेकर ग्राहकों के बीच चल रहे Buying Trend को लेकर स्पष्ट नंबर हमें इस महीने के अंत तक ही मिल पाएंगे. ये ट्रेंड कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीरता और प्रतिबंधों के विस्तार पर निर्भर करता है. अभी तक तो हमारे पास अच्छी संख्या में पेंडिंग ऑर्डर हैं जो फरवरी, मार्च के बाद से आगे बढ़ते जा रहे हैं.

Advertisement

सोनी ने कहा कि विनिर्माण के स्तर पर कंपनी की प्राथमिकता कर्मचारियों के साथ-साथ डीलर और सप्लायर स्टाफ की सुरक्षा है. कंपनी ने फिर से कोरोना वायरस को लेकर निगरानी प्रणाली शुरू कर दी है.

होंडा कार्स जुटा रही फीडबैक
होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल का कहना है कि लॉकडाउन और वीकेंड कर्फ्यू के चलते बिक्री पर क्या असर होगा, कंपनी इसका डेटा जुटा रही है. क्योंकि इसके चलते कुछ बाजारों में कंपनी के शोरूम बंद हैं. कंपनी बाजार में उभरती स्थितियों पर करीबी नजर रखे हुए हैं

देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.5 करोड़ तक पहुंच गई है. सोमवार को देश में 2.73 लाख नए मामले सामने आए जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 19 लाख के पार जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement