Advertisement

Defence Stocks Rally: एक खुशखबरी... और रॉकेट बने डिफेंस के 8 स्‍टॉक, ये वाला तो सबका फेवरेट!

डिफेंस स्‍टॉक को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है, जिससे आज डिफेंस सेक्‍टर के 8 स्टॉक में शानदार तेजी देखी जा रही है. खासकर माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के स्‍टॉक अच्‍छी तेजी दिखा रहे हैं.

Defence Stocks Rally Defence Stocks Rally
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

पिछले कुछ दिनों से डिफेंस सेक्‍टर के सभी स्‍टॉक में शानदार तेजी देखी जा रही है. कुछ स्‍टॉक तो एक ही महीने में निवेशकों के पैसे को डबल किया है. तो वहीं कुछ अपने समान्‍य रफ्तार आगे बढ़ रहे हैं. इस बीच, डिफेंस स्‍टॉक को लेकर एक खुशखबरी सामने आई है, जिससे आज डिफेंस सेक्‍टर के 8 स्टॉक में शानदार तेजी देखी जा रही है. खासकर माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के स्‍टॉक अच्‍छी तेजी दिखा रहे हैं. 

Advertisement

दरअसल एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने अपने जून तिमाही इनकम प्रीव्‍यू नोट में कहा कि मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock), कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd), भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL), BEML लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), पीटीसी इंडस्ट्रीज लिमिटेड और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड समेत 8 डिफेंस कंपनियों की संयुक्त बिक्री साल-दर-साल 27 फीसदी बढ़ सकती है. 

टैक्‍स के बाद इतना हो सकता है प्रॉफिट 
ब्रोकरेज का कहना है कि आपूर्ति चेन में सुधार और कई कंपनियों की ऑल-टाइम उच्च ऑर्डर बुक से इन कंपनियों का प्रॉफिट तेजी से बढ़ेगा. ब्रोकरेज फर्म का मानना ​​है कि इस तिमाही में डिफेंस सेक्‍टर में टैक्‍स से पहले प्रॉफिट में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी और टैक्‍स के बाद प्रॉफिट में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. हालांकि कंपनियों का मार्जिन कितना होगा, इसपर खास नजर रखना जरूरी है. 

Advertisement

ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में हमें उम्मीद है कि रेवेन्‍यू आपूर्ति चेन में सुधार और कई कंपनियों की हाई रिकॉर्ड ऑर्डर बुक से 27% सालना ग्रोथ होगी. हमें उम्मीद है कि शिपयार्ड कंपनियां मार्जिन में कम, मिक्‍स रेवेन्‍यू में थोड़ा बदलाव होगा. वहीं BEL का सालाना ग्रोथ 157 बीपीएस बढ़ेगा. HAl सालाना आधार पर पर 26.7% की गिरावट जैसी कंपनियों के मार्जिन में कम रहेंगी. 

निवेशकों का फेवरेट बना ये स्‍टॉक 
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों की खूब खरीदारी हो रही है, जिस कारण ज्‍यादातर निवेशकों का ये फेवरेट स्‍टॉक बना हुआ है. ये स्‍टॉक आज 9 फीसदी चढ़कर 5,106.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 1 महीने में ही इसने 90 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है, जबकि छह महीने में 126 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा, एक साल में इसने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

9 फीसदी तक चढ़े ये स्‍टॉक 
मझगांव डॉक के अलावा कोचीन शिपयार्ड के शेयर भी आज 9 प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़े हैं और यह स्‍टॉक 2,657.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एक महीने में ये स्टॉक 46.71% और छह महीने में 289.95% चढ़ा है. एक साल के दौरान इसमें 849.96% की तेजी आई है. भारत डायनेमिक के शेयर आज 2.03% चढ़कर 1,667 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. छह महीने में इसने 98.23% और एक साल में 201.87% का रिटर्न दिया है. HALके शेयर आज 1 प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़ा है और छह महीने में 91.06% का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

BEML के शेयर में आज 2.52% की तेजी आई है. छह महीने में इसने 61.99% की तेजी दिखाई है और अब 4,673.55 रुपये पर है. BEL के शेयर 317 रुपये पर हैं और छह महीने में 69.82% की तेजी आई है. पीटीसी इंडस्‍ट्रीज के शेयर 14,930 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं, जिसने 6 महीने में 113.20% की तेजी आई है. गार्डन शिपयार्ड के शेयर आज 6 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 2,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इस स्टॉक ने छह महीने में 202.19% का रिटर्न दिया है. 
 

(नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement