Advertisement

Stock Market Weekly: Reliance शेयरहोल्डर्स को लगी चपत, TCS इंवेस्टर्स हुए मालामाल, ऐसा रहा Top-10 कंपनियों का MCap

Top-10 Valued Firms Market Cap: पिछले सप्ताह शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी, जिसके चलते बीएसई इंडेक्स दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहा था. इस अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़कर टॉप-10 में से बाकी नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है.

शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST
  • 12 लाख करोड़ के पार TCS का MCap
  • Top-10 कंपनी में से 9 का एमकैप बढ़ा

भारत की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों ( Highest MCap Companies) में से नौ के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) में बीते सप्ताह जोरदार उछाल दर्ज किया गया है. इन कंपनियों का MCap इस दौरान 2.51 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे आगे रही. इसी के साथ एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे. पिछले हफ्ते बाजार में तेजी के बीच 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,367 अंक या 2.66 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था. 

Advertisement

12 लाख करोड़ के पार TCS की वैल्यू
पीटीआई के मुताबिक देश की टॉप टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप पिछले हफ्ते 74,534.87 करोड़ रुपये बढ़ गया. इस तरह उसका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,04,907.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट वैल्यूएशन 44,888.95 करोड़ रुपये बढ़कर 5,41,240.10 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का 35,427.18 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 7,51,800.31 करोड़ रुपये हो गया. 

इन कंपनियों का Mcap भी बढ़ा
इसके साथ ही बीते सप्ताह एचडीएफसी का मूल्यांकन 24,747.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,97,190.50 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 22,888.49 करोड़ रुपये बढ़कर 6,06,734.50 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 17,813.78 करोड़ रुपये बढ़कर 4,96,354.36 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 15,185.45 करोड़ रुपये बढ़कर 3,68,789.63 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,914.36 करोड़ रुपये बढ़कर 4,05,489.73 करोड़ रुपये हो गया.

Advertisement

सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज घाटे में रही
इस दौरान एलआईसी को भी फायदा हुआ और इसका एमकैप 4,427.5 करोड़ रुपये बढ़ गया. अब इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन 4,18,525.10 करोड़ रुपये है. इस बीच सिर्फ उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का ही एमकैप गिरा. रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 59,901.07 करोड़ रुपये घटकर 16,91,785.45 करोड़ रुपये पर आ गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement