Advertisement

मई तक ONGC के लिए 15 रिग्स चालू करेगी MEIL, तेल-गैस निकालने में होगी मदद

MEIL ने बताया कि 20 वर्कओवर रिग्स की क्षमता 50-150 टन की है जबकि लैंड ड्रिलिंग रिग्स की क्षमता 1500-2000 एचपी की है. यह रिग दुनिया की अपनी तरह की पहली स्वचालित हाइड्रोलिक प्रणाली पर काम करता है.

ONGC ने दिया ऑर्डर ONGC ने दिया ऑर्डर
aajtak.in
  • ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • MEIL को मिला कुल 47 रिग्स का ऑर्डर
  • 15 रिग्स अगले दो महीने में करने लगेगा काम

सरकारी कंपनी ONGC से 47 तेल एवं गैस रिग्स (Oil and Gas Rigs) की आपूर्ति का ऑर्डर पाने वाली मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) ने इस साल मई के अंत तक 15 रिग्स को चालू करने की उम्मीद जताई है.

ढांचागत क्षेत्र की कंपनी MEIL के तकनीकी प्रमुख (रिग्स परियोजना) के सत्यनारायण ने मंगलवार को कहा कि इन 15 में से अधिकतर रिग्स अपने संबंधित ठिकानों पर पहुंचाए जा चुके हैं और जल्द ही इनके क्रियान्वयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Advertisement

कुल 47 रिग्स का ऑर्डर

उन्होंने बताया, 'ओएनजीसी से हमें कुल 47 रिग्स का ऑर्डर मिला था, जिनमें से 20 वर्कओवर रिग्स हैं जबकि 27 लैंड ड्रिलिंग रिग्स हैं. हम पहले चरण में 15 रिग्स को इस साल मई के अंत तक शुरू कर पाने की स्थिति में होंगे. इनमें से 10 ड्रिलिंग रिग्स हैं जबकि पांच वर्कओवर रिग्स होंगे.'

उन्होंने कहा कि 20 वर्कओवर रिग्स की क्षमता 50-150 टन की है जबकि लैंड ड्रिलिंग रिग्स की क्षमता 1500-2000 एचपी की है. यह रिग दुनिया की अपनी तरह की पहली स्वचालित हाइड्रोलिक प्रणाली पर काम करता है.

अभी तक एमईआईएल ने 10 ड्रिलिंग रिग्स की आपूर्ति की है, इनमें से तीन रिग्स पहले ही चालू हो चुके हैं जबकि सात रिग्स स्थापना एवं शुरू किए जाने के दौर में हैं. ONGC के विभिन्न तेल-क्षेत्रों में अगले चार-पांच हफ्तों में ये भी काम करना शुरू कर देंगे. 

Advertisement

इन जगहों पर रिग्स की सप्लाई

सत्यनारायण ने कहा कि 47 में से 6 रिग्स की दूसरी खेप भी ओएनजीसी को निर्धारित समय पर भेज दी जाएगी. एमईआईएल असम के शिवसागर, आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी, गुजरात के अहमदाबाद, अंकलेश्वर, मेहसाणा एवं काम्बे, त्रिपुरा के अगरतला और तमिलनाडु के करइकल में ओएनजीसी की परिसंपत्तियों को इन रिग्स की आपूर्ति करेगी. 

एमईआईएल ओएनजीसी के लिए विश्व की उच्चतम क्षमता वाले रिग का निर्माण करता है, जो कि तेल और गैस की खोज में सक्रिय है. एमईआईएल द्वारा संपूर्ण रिग का निर्माण भारत में स्वदेशी तकनीक से किया जाता है, जो अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान (एपीआई) मानकों के अनुरूप है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement