Advertisement

भारतवंशी सत्या नडेला की हुई तरक्की, Microsoft ने अब CEO से बनाया चेयरमैन 

सत्या नडेला सफलता के सोपान पर चढ़ते जा रहे हैं. अब उन्हें माइक्रोसॉफ्ट Microsoft Corp का चेयरमैन बनाया गया है. वह जॉन थॉम्पसन का स्थान लेंगे. 

सत्या नडेला की तरक्की (फाइल फोटो: Reuters) सत्या नडेला की तरक्की (फाइल फोटो: Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • सत्या नडेला की हुई तरक्की
  • Microsoft के चेयरमैन बने

भारतीय मूल के माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला सफलता के सोपान पर चढ़ते जा रहे हैं. अब माइक्रोसॉफ्ट( Microsoft Corp) ने उन्हें अपना चेयरमैन बना दिया है. नडेला जॉन थॉम्पसन का स्थान लेंगे. 

गौरतलब है कि सत्या नडेला साल 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने थे. इसके बाद LinkedIn, Nuance कम्युनिकेशंस और ZeniMax जैसी कई कंपनियों के अरबों डॉलर के अधिग्रहण में सत्या नडेला की अहम भूमिका रही. 

Advertisement

क्या कहा कंपनी ने 

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि थॉम्पसन अब प्रमुख इंडीपेन्डेंट डायरेक्टर रहेंगे. थॉम्पसन ने साल 2014 में बिल गेट्स के बाद माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन बने थे. 

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स अब कंपनी के बोर्ड में नहीं हैं और वह बिल एवं मेलिंडा गेट्स के परोपकारी कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं. कंपनी ने हाल में ही प्रति शेयर 56 सेंट का तिमाही लाभांश देने का निर्णय लिया है. 

भारत में कोराना की वजह से हो रहे विनाश के कारण Microsoft के CEO Satya Nadella भी काफी दुखी थे. उन्होंने इस स्थिति में मदद का भी भरोसा दिया और मदद की. 

हैदराबाद से हुई स्कूली शिक्षा 

सत्या नडेला का जन्म भारत के हैदराबाद में साल 1967 में हुआ था. उनके पिता एक प्रशासनिक अधिकारी और मां संस्कृत की लेक्चरर थीं. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद पब्लिक स्कूल से करने के बाद साल 1988 में मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इले​क्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.

Advertisement

इसके बाद वह कंप्यूटर साइंस में एमएस करने के लिए अमेरिका चले गए. उन्होंने 1996 में शिकागो के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement