Advertisement

Milk Price: रंग उतरने से पहले महंगाई का झटका, सांची दूध 5 रुपये लीटर तक हुआ महंगा

Milk Price Hike: दूध के दाम में इजाफे का सिलसिला जारी है. Amul, Mother Dairy के बाद एक और प्रमुख कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. ये वृद्धि सोमवार से प्रभावी हो जाएगी.

दूध के दाम बढ़े दूध के दाम बढ़े
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST
  • तीन से पांच रुपये तक की वृद्धि
  • अग्रिम कार्ड धारकों को 15 अप्रैल तक राहत

Mother Dairy और Amul के बाद अब एक और कंपनी ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. इससे पहले से महंगाई से परेशान आम आदमी को एक और झटका लगा है. दूध के दाम में यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब अभी तक होली की खुमारी पूरी तरह से नहीं उतरी है. यह बढ़ोत्तरी भोपाल दुग्ध संघ ने की है. सांची दूध के दामों में 3 रुपए से लेकर 5 रुपए तक की भारी बढ़ोत्तरी की गई है. 

Advertisement

सोमवार से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमतें

भोपाल दुग्ध संघ ने बताया है कि दूध के दाम में यह वृद्धि 21 मार्च (सोमवार) से प्रभावी हो जाएगी. हालांकि, अभी अग्रिम कार्ड धारकों को 15 अप्रैल तक पुराने रेट पर ही दूध मिलेगा क्योंकि उन्होंने पुरानी दरों पर भुगतान किया हुआ है. 

दुग्ध संघ के मुताबिक अग्रिम कार्ड उपभोक्ताओं को  21 मार्च से लागू होने वाला नया रेट नहीं देना पड़ेगा और 15 अप्रैल तक उन्हें पुराने दाम पर ही दूध मिलता रहेगा. इसके बाद 16 अप्रैल से उन्हें भी नई कीमतों के तहत दूध दिया जाएगा.

कितना महंगा हुआ दूध

फुल क्रीम दूध 500ML का पैकेट अभी 27 रुपये में मिल रहा है वह सोमवार से 29 रुपये में मिलेगा.

फूल क्रीम दूध एक लीटर का पैकेट कभी 53 रुपए का मिल रहा है जो सोमवार से 57 रुपये में मिलेगा.

Advertisement

स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500ML का पैकेट 25 रुपए की जगह अब 27 रुपये में मिलेगा.

टोंड दूध (ताजा) 500ML का पैकेट 22 की जगह अब 24 रुपये में मिलेगा.

डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 500ML का पैकेट 20 रुपये से बढ़कर 22 रुपये का हो गया है.

डबल टोंड दूध (स्मार्ट) 200ML का पैकेट अब 9 की बजाय 10 रुपये में मिलेगा.

इसके अलावा चाह दूध के एक लीटर पैकेट के लिए आपको सोमवार से 53 रुपए चुकाने होंगे जो अभी 48 रुपए में मिल रहा है.

चाय स्पेशल दूध के लिए सोमवार से 43 की जगह 47 रुपए चुकाने होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement