Advertisement

Cabinet Expansion: वित्त मंत्रालय को मिला नया राज्य मंत्री, कारोबार से जुड़े हैं पंकज चौधरी 

भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज चौधरी यूपी के महराजगंज लोकसभा सीट से छठी बार सांसद हैं. 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर में जन्मे पंकज एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

छठी बार सांसद हैं नए वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (फोटो: Facebook) छठी बार सांसद हैं नए वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (फोटो: Facebook)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • कैबिनेट विस्तार में कई मंत्री बदले
  • वित्त मंत्रालय में भी फेरबदल

कैबिनेट विस्तार से वित्त मंत्रालय में भी फेरबदल हुआ है. अभी तक वित्त राज्य मंत्री रहे अनुराग ठाकुर का प्रमोशन हो गया है और उनको कैबिनेट मंत्री बना दिया गया है, जबकि पंकज चौधरी नए वित्त राज्य मंत्री बनाए गए हैं. आइए जानते हैं पंकज चौधरी के राजनीतिक सफर के बारे में. 

भारतीय जनता पार्टी के नेता पंकज चौधरी यूपी के महाराजगंज लोकसभा सीट से छठी बार सांसद हैं. 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर में जन्मे पंकज एक कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह खुद भी एक बड़े कारोबारी हैं. उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय से स्नातक तक की शिक्षा हासिल की है. 

Advertisement

विरासत में मिला है कारोबार  

पंकज चौधरी के पिता स्व.भगवती प्रसाद चौधरी और मां उज्ज्वला चौधरी हैं. उनके परिवार में ठंडे आयुर्वेदिक तेल (मेडिकेटेड ऑयल)  का कारोबार होता था जो उन्हें विरासत में मिला और उन्होंने इसे काफी आगे बढ़ाया. उनके फर्म का ब्रैंड 'तेल राहत रूह' पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय है. 

भाग्यश्री के आते ही बदल गया भाग्य 

उनका विवाह 11 जून 1990 को भाग्यश्री के साथ हुआ. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. कहते हैं कि उनकी शादी होते ही उनके राजनीतिक सितारे बुलंद हो गए. सबसे पहले साल 1989 में वह गोरखपुर नगर निगम के सदस्य बने थे. लेकिन 1990 में वह गोरखपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर चुने गए. 

इसके बाद उन्होंने राजनीति में पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह साल 1991 की रामलहर के दौरान महराजगंज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद 1996, 1998, 2004, 2014 और 2019 में इसी सीट से संसद सदस्य चुने गए. वह रसायन एवं उर्वरक, रेलवे, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज जैसी संसद की कई स्थायी समितियों के सदस्य रहे हैं.  

Advertisement

उनकी खेलों में भी रुचि है. वह महराजगंज जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट और नेशनल राइफल एसोसिएशन के आजीवन सदस्य हैं. वह कैमरून, मलेशिया, सिंगापुर, यूएई और यूगांडा जैसे कई देशों की यात्रा कर चुके हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement