Advertisement

इस कंपनी में हिस्सेदारी बेचने से मोदी सरकार को हुई 8,846 करोड़ रुपये की कमाई 

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बताया कि सरकार ने दो हिस्सों में टाटा कम्युनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी बेची है. इस बिक्री से सरकार को 8,846 करोड़ रुपये मिले हैं.

मोदी सरकार को मिली विनिवेश में एक सफलता  मोदी सरकार को मिली विनिवेश में एक सफलता
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST
  • टाटा कम्युनिकेशंस की हिस्सेदारी सरकार ने बेची
  • अपना पूरा 26.12 फीसदी हिस्सा बेच दिया
  • इससे 8,846 करोड़ रुपये की कमाई

मोदी सरकार ने टाटा कम्युनिकेशंस की अपनी 26.12 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. इस बिक्री से सरकार को कुल 8,846 करोड़ रुपये मिले हैं.

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने बताया कि सरकार ने दो हिस्सों में टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications-TCL) में अपनी हिस्सेदारी बेची है. इस बिक्री से सरकार को 8,846 करोड़ रुपये मिले हैं.

इससे सरकार को इस वित्त वर्ष में विनिवेश लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी. सरकार ने कोरोना संकट को देखते हुए इस वित्त वर्ष के लिए विनिवेश के लक्ष्य को संशोध‍ित कर महज 32,000 करोड़ रुपये कर दिया है, जो कि पहले 1.75 लाख करोड़ रुपये था. 

Advertisement

DIPAM सचिव ने बताया

DIPAM के सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्वीट कर बताया, 'टीसीएल में सरकार की 16.12 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश ओएफएस के द्वारा कर 5,457 करोड़ रुपये जुटाए गए. इसी तरह 10 फीसदी हिस्सेदारी एक रणनीति साझेदार को 3,389 करोड़ रुपये में बेची गई. इस तरह सरकार को TCL में हिस्सेदारी बेचने से कुल 8,846 करोड़ रुपये हासिल हुए.' 

गौरतलब है कि इस बिक्री से पहले टाटा कम्युनिकेशंस में सरकार की हिस्सेदारी 26.12 फीसदी, पैंटोन फिनवेस्ट की हिस्सेदारी 34.80 फीसदी और टाटा सन्स की हिस्सेदारी 14.07 फीसदी थी. बाकी बची 25.01 फीसदी हिस्सेदारी शेयर मार्केट के माध्यम से आम जनता के पास थी. 

इस तरह हुई बिक्री 

अब सरकार ने अपनी पूरी 26.12 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इसमें से 16.12 फीसदी हिस्सेदारी शेयर मार्केट में ओपन फॉर सेल के द्वारा 1,161 रुपये प्रति शेयर के भाव से निवेशकों को बेची गई है. इसका 25 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंडों और बीमा कंपनियों के लिए आरक्षित रखा गया था. 

Advertisement

बाकी 10 फीसदी हिस्सा सरकार ने टाटा सन्स की सब्सिडियरी पैंटोन फिनवेस्ट को बेचा है. पैंटोन के पास पहले से ही कंपनी में 34.80 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब बढ़कर 44.80 फीसदी हो गई. इस तरह से कंपनी में अब टाटा समूह की कुल हिस्सेदारी करीब 59 फीसदी हो गई है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement