Advertisement

इस साल दिसंबर तक एअर इंडिया को निजी हाथों को सौंप देगी सरकार!

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) को पूरी उम्मीद है कि एअर इंडिया के रणनीतिक निवेश के लिए फाइनेंशियल बिडिंग की प्रक्रिया सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी.

 एअर इंडिया के निजीकरण का प्रोसेस जारी है (फाइल फोटो) एअर इंडिया के निजीकरण का प्रोसेस जारी है (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST
  • एअर इंडिया के निजीकरण प्रोसेस में तेजी
  • सितंबर तक फाइनेंशियल बिड हो जाएगी

सरकार इस साल यानी 2022 के दिसंबर तक एअर इंडिया को निजी हाथों को सौंप देने के लिए दृढ़ है. इसके अलावा भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) का विनिवेश भी इस वित्त वर्ष के अंत यानी मार्च 2022 तक पूरा कर लेने का इरादा सरकार का है. 

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) को पूरी उम्मीद है कि एअर इंडिया के रणनीतिक निवेश के लिए फाइनेंशियल बिडिंग की प्रक्रिया सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी. साथ ही विभाग को यह उम्मीद है कि इस साल दिसंबर तक एअर इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और इसे निजी कंपनी को हैंडओवर कर दिया जाएगा. 

Advertisement

सितंबर तक फाइनेंशियल बिड

विभाग के एक वरिष्ठ सरकारी सूत्र ने हमारी सहयोगी वेबसाइट BusinessToday.In को बताया, 'हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि एअर इंडिया की फाइनेंशियल बिड सितंबर तक सितंबर में आ जाए. हमारा लक्ष्य यह है कि एअर इंडिया को दिसंबर तक हैंडओवर कर दिया जाए.' 

इन कंपनियों के विनिवेश में भी आएगी तेजी 

सरकारी सूत्र ने कहा कि BPCL का रणनीतिक निवेश कोविड-19 की दूसरी लहर से प्रभावित हुआ है और इस वित्त वर्ष के अंत तक हम इसमें सफलता देख सकते हैं. एक और सरकारी कंपनी शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के विनिवेश के लिए भी ड्यू डिलिजेंस यानी एसेट की जांच-परख का काम चल रहा है. 

गौरतलब है कि एअर इंडिया की रणनीतिक बिक्री को फरवरी 2019 में ही आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दी थी. इसी तरह BPCL, SCI और कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में विनिवेश को नवंबर 2019 में मंजूरी दी गई थी. सरकार कंपनियों की बिक्री और विनिवेश से इस वित्त वर्ष में 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement