Advertisement

देश में बेरोजगारी चरम पर! जबकि केन्द्र सरकार में खाली पड़े 8.72 लाख पद

देश में बेरोज़गारी के हालात किसी से छिपे नहीं हैं. कोरोना महामारी के आने के बाद से इसमें और बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं केन्द्र सरकार का कहना है कि उसके विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 8.72 लाख पद रिक्त पड़े हैं. जानें पूरी खबर...

केन्द्र सरकार में खाली पड़ी 8.72 लाख नौकरियां (Photo : Getty) केन्द्र सरकार में खाली पड़ी 8.72 लाख नौकरियां (Photo : Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • ‘केन्द्र सरकार में कुल 40.04 लाख पद’
  • ‘जून 2021 में बेरोज़गारी दर 9.2%’
  • ‘जनवरी-मई तक लगातार बढ़ी बेरोज़गारी दर’

देशभर में बेरोज़गारी को लेकर एक तरफ केन्द्र सरकार को लगातार विरोध और विपक्ष की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ खुद केन्द्र सरकार का कहना है कि उसके विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 8 लाख से ज्यादा पद रिक्त पड़े हैं.

कार्मिक मंत्री ने दिया जवाब

संसद के मानसून सत्र के दौरान कार्मिक और प्रशिक्षण राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में खाली पड़े पदों की जानकारी दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक अपने जवाब में मंत्री ने कहा कि 1 मार्च 2020 की स्थिति के हिसाब से केन्द्र के सभी मंत्रालयों और विभागों में कुल 8,72,243 पद खाली पड़े हैं.

Advertisement

40 लाख है मंजूर नौकरियों की संख्या

केन्द्रीय मंत्री ने अपने जवाब में कहा कि केन्द्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों में 1 मार्च 2020 को कुल मंजूर पदों की संख्या 40,04,941 है. इनमें से 31,32,698 पदों पर ही भर्ती हुई है. इस तरह खाली पड़े पदों की संख्या 8.72 लाख है.

UPSC, SSC, RRB ने दी इतनी नौकरियां

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने गुरुवार को दिए अपने जवाब में सरकार की तीन रिक्रूटिंग एजेंसियों द्वारा की गई भर्ती की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 से 2020-21 के बीच संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कुल 25,267, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2,14,601 और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2,04,945 लोगों को नौकरी दी.

देश में बेरोज़गारी चरम पर

केन्द्र सरकार में जहां एक तरफ इतनी नौकरियां खाली पड़ी हैं. वहीं दूसरी तरफ देश में बेरोज़गारी चरम पर है. प्राइवेट थिंक टैंक  CMIE के बेरोज़गारी दर के मासिक आंकड़ों के हिसाब से 2021 की शुरुआत से ही देश में बेरोज़गारी बढ़ रही है.

Advertisement

जनवरी 2021 में ये 6.5% थी, जो फरवरी में 6.9%, मार्च में 6.5%, अप्रैल में 8% और मई में 11.9% तक पहुंच गई. जून 2021 में भले ये मई के मुकाबले नीचे आई है, लेकिन अभी भी 9.2% पर बनी हुई है. जबकि कोरोना काल के बावजूद जून 2020 में देश की बेरोजगारी दर 8.1% थी.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement