Advertisement

Most Trusted Brand: इस विदेशी ब्रांड पर इंडिया को सबसे ज्यादा भरोसा, Tata पर है इतना 'Trust'

Most Trusted Brands in India: इस बार की रिपोर्ट में कई नाम ब्रांड की रैकिंग गिर गई हैं, तो दूसरी ओर कई ब्रांड छलांग लगाने में सफल रहे हैं. सबसे ज्यादा ट्रस्टेड ब्रांड की लिस्ट में टॉप-5 एक भी नाम इंडियन नहीं है.

टाटा के सबसे ज्यादा ब्रांड टाटा के सबसे ज्यादा ब्रांड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • टाटा के सबसे ज्यादा ब्रांडों पर लोगों को भरोसा
  • इंडियंस को ज्यादा पसंद आते हैं विदेशी ब्रांड

भारतीय कंपनियां (Indian Companies) अब भले ही कई सेक्टर्स में झंडे गाड़ रही हों, लेकिन लोगों का भरोसा जीतने में पीछे रह गई हैं. कम से कम TRA की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट (Brand Trust Report) से तो यही जानकारी मिलती है. टीआरए की सालाना रिपोर्ट के ताजे एडिशन के अनुसार, अमेरिकी कम्प्यूटर ब्रांड Dell लगातार तीसरे साल Most Trusted Brand बना है. इतना ही नहीं बल्कि इंडियन ब्रांड टॉप-3 में स्थान बनाने में इस बार भी असफल रहे हैं. हालांकि टाटा समूह (Tata Group) के ब्रांड कई सेगमेंट में सबसे ज्यादा भरोसेमंद बनकर उभरे हैं.

Advertisement

टॉप-5 में एक भी इंडियन ब्रांड नहीं

रिपोर्ट के अनुसार, डेल के बाद चीन के Mi Mobiles को दूसरा और कोरियाई Samsung को तीसरा स्थान मिला है. पिछले साल की रिपोर्ट में भी ये दोनों ब्रांड इन्हीं पोजिशंस पर थे. कई क्षेत्रों में बिजनेस करने वाले टाटा समूह के सबसे ज्यादा 36 ब्रांड रिपोर्ट में जगह बना पाने में कामयाब हुए हैं. इसके बाद रिपोर्ट में गोदरेज (Godrej) के सबसे ज्यादा 9 ब्रांडों को जगह मिली है. Amul, LG, M&M और Samsung सभी के 8-8 ब्रांड और रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के 7 ब्रांड भी रिपोर्ट में फीचर हुए हैं.

LIC, Titan, Lenovo पर बढ़ा भरोसा

प्रस्तावित आईपीओ को लेकर पिछले कई महीने से चर्चा में बनी सरकारी बीमा कंपनी LIC भरोसेमंद ब्रांड की लिस्ट में इस साल छठे स्थान पर रही है. सातवां स्थान BMW को मिला है. यह पिछले साल की तुलना में 12 पायदान ऊपर है. टाटा समूह के ब्रांड Titan ने 33 पायदान की छलांग लगाई है और इस बार 8वें स्थान पर रहा है. लैपटॉप ब्रांड Lenovo सबसे ज्यादा 63 रैंक ऊपर आया है और 9वें स्थान पर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, चौथे स्थान पर LG Televisions और पांचवें पर Amzon ब्रांड को जगह मिली है. इस बार एलजी 1 पायदान तो अमेजन 11 पायदान ऊपर आया है.

Advertisement

इन नामी ब्रांडों में कम हो गया लोगों का ट्रस्ट

मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड रिपोर्ट में टाटा घराने से Tata Salt, Tanishq, Taj Hotels, Fastrack, Tata Steel, Tata Motors, Tata Tiscon, Tata Sky, Tata Copper Plus Water, Tata Sampann और Air India जैसे ब्रांड अपनी-अपनी कैटेगरी में लीडर बने हैं. लिस्ट में Honda, ICICI Bank, Apple iPhone, Vivo, LG Refrigerators, Maruti Suzuki जैसे ब्रांडों को भी जगह मिली है. हालांकि हैरान करने वाली बात ये है कि आईफोन, मारुति सुजुकी, सैमसंग टेलीविजन, एलजी रेफ्रिजरेटर, वीवो जैसे ब्रांडों पर लोगों का भरोसा साल भर पहले की तुलना में कम हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement