
वाहनों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी Motherson Sumi Systems के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 22 फीसदी तक गिर गए. कंपनी के शेयरों में यह भारी गिरावट डिमर्जर (Demerger) से ठीक पहले आई है.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि उसने Wiring Harness बिजनेस को अलग करने का फैसला किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड की तारीख 17 जनवरी है. इसका मतलब हुआ कि आज के बाद जब अगले सप्ताह सोमवार को बाजार खुलेगा तो Motherson Sumi के शेयर में Wiring Harness बिजनेस वाला हिस्सा शामिल नहीं होगा.
जैसे ही कंपनी ने बाजार को इसकी जानकारी दी, शेयर का भाव गिरने लग गया. एनएसई पर एक समय यह शेयर 22.12 फीसदी गिरकर 182.85 रुपये पर आ गया. एक दिन पहले यानी गुरुवार को यह शेयर एनएसई पर 234.80 रुपये पर बंद हुआ था. बाद में कुछ सुधार हुआ लेकिन इसके बाद भी करीब 20 फीसदी की गिरावट बनी हुई है. दोपहर के 2 बजे यह 19.42 फीसदी गिरकर 189.30 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
डिमर्जर प्लान के अनुसार, कंपनी डोमोस्टिक वाइरिंग हार्नेस कारोबार को अलग करने वाली है. उस कारोबार को मार्च में शेयर बाजार पर अलग से लिस्ट किया जाएगा. नई कंपनी का नाम Motherson Sumi Wiring India होगा. मौजूदा कंपनी Motherson Sumi Systems का Samvardhana Motherson International में विलय हो जाएगा. योजना के तहत शेयरधारकों को मौजूदा एक शेयर के बदले दोनों के 1-1 शेयर दिए जाएंगे.