Advertisement

Motisons Share Listing: इस IPO की आज दमदार लिस्टिंग... पैसा डबल, फिर अचानक लग गया लोअर सर्किट

Motisons Jewellers Share Listing : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मोतीसंस ज्वेलर्स कंपनी के शेयर 109 रुपये पर लिस्ट हुए, जो कि इश्यू प्राइस का 98 फीसदी है. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी मोतीसंस के शेयर जोरदार 89 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं.

18 से 20 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था मोतीसंस ज्वेलर्स का आईपीओ 18 से 20 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था मोतीसंस ज्वेलर्स का आईपीओ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

साल 2023 प्राइमरी मार्केट के लिए शानदार रहा है और इस साल कई छोटी बड़ी कंपनियों के आईपीओ (IPO) लॉन्च किए गए. ये सिलसिला साल के आखिरी हफ्ते में भी जारी है. इस क्रम में मंगलवार को मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयरों की लिस्टिंग (Motisons Jewellers Listing) शेयर बाजार में हुई और इसने पहले लिस्टिंग के साथ ही अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मोतीसंस ज्वेलर्स के शेयर 98 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. लेकिन शानदार लिस्टिंग के बाद शेयर में गिरावट ने सभी को चौंका दिया. 

Advertisement

18 से 20 दिसंबर तक ओपन हुआ था इश्यू
Motisons Jewellers का आईपीओ बीते 18 दिसंबर को ओपन हुआ था और इसे 20 दिसंबर तक सब्सक्राइब्ड किया गया था. इसका इश्यू साइज 151.09 करोड़ रुपये था और कंपनी ने IPO के तहक प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया था. आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले ही इन कंपनी के इश्यू ने अपने एंकर निवेशकों से 36.30 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. इसे 159 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था और पहले से ही इसके शेयरों की Stock Market में जोरदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही थी. 

NSE पर 109 रुपये पर लिस्ट हुआ शेयर
उम्मीद के मुताबिक, ही Motisons Jewellers के शेयरों की मंगलवार को शेयर मार्केट में लिस्टिंग हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 109 रुपये पर लिस्ट हुए, जो कि इश्यू प्राइस का 98 फीसदी है. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर भी मोतीसंस के शेयर जोरदार 89 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं. एनएसई पर इसकी लिस्टिंग 103.9 रुपये पर हुई है. कंपनी के शेयर पहले से ही ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहे थे. लेकिन, इस दौरान सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात ये सामने आई कि इतनी प्रीमियम पर लिस्ट होने के तुरंत बाद शेयरों में 10 फीसदी का लोअर सर्किट भी लग गया. 

Advertisement

IPO को मिला था जबर्दस्त रिस्पांस
मोतीसंस ज्वेलर्स ने अपने आईपीओ के तहत 2,74,71,000 फ्रेश शेयर बिक्री के लिए पेश किए थे. इस इश्यू को पहले ही दिन से हर कैटेगरी में निवेशकों को जबर्दस्त रिस्पांस हासिल हुआ था और आईपीओ क्लोज होने तक 159.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIB) का हिस्सा 157.40 गुना सब्सक्राइब्ड किया गया था. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 233.91 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित कोटे को 122.28 गुना सब्सक्राइब किया गया था. 

1997 में हुई थी मोतीसंस ज्वेलर्स की शुरुआत
इस कंपनी की शुरुआत साल 1997 के अक्टूबर महीने में की गई थी. कारोबार की बात करें तो मोतीसंस ज्वेलर्स गोल्ड, डायमंड और कुंदन ज्वेलरी की बिक्री के साथ दूसरे कई तरह के आभूषणों का निर्माण करती है. कंपनी के पास ज्वेलरी कैटेगरी में पारंपरिक, आधुनिक समेत डिजाइनों सहित एक व्यापक उत्पाद श्रृंखला है और इसका फ्लैगशिप स्टोर  जयपुर में Motisons Tower में है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement