Advertisement

350 लोगों की लिस्ट तैयार... ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST का असर, ये कंपनी करने जा रही बड़ी छंटनी

MPL To Lay Off 350 Employees : दो अगस्त 2023 को संपन्न हुई GST Counsil की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग, हार्स रेसिंग और कैसिनो पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी 1 अक्टूबर 2023 से लागू होने की उम्मीद है.

एमपीएल से 350 कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी एमपीएल से 350 कर्मचारियों की हो सकती है छंटनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी (28% GST On Online Gaming) लगाए जाने का असर दिखने लगा है. अगस्त की शुरुआत में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में फैसले पर मुहर लगाए जाने के बाद इस सेक्टर की बड़ी कंपनी मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) ने अपना वर्कफोर्स कम करने की तैयारी कर ली है. मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमपीएल ने 300 से ज्यादा कर्मचारियों को निकालने के लिए (MPL Layoff) लिस्ट तैयार की है.   

Advertisement

350 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार
बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट में इंटरनल मेमो के हवाले से कहा गया है कि ऑनलाइन गेमिंग फर्म एमपीएल (Mobile Premier League) ने अपने 350 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. इसमें बताया गया है कि MPL Co-Founder साई श्रीनिवासन द्वारा कर्मचारियों को ईमेल के जरिए इस बात की जानकारी दी गई है. इसमें छंटनी के लिए कंपनी ने ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी रेट्स में होने वाली बढ़ोतरी को जिम्मेदार ठहराया है. गौरतलब है कि एमपीएल को पीक XV का समर्थन प्राप्त है, जिसे पहले सिकोइया कैपिटल इंडिया के नाम से जाना जाता था।  

MPL को-फाउंडर ने कर्मचारियों को भेजा मेल
श्रीनिवासन ने ईमेल में कहा है कि 28 फीसदी जीएसटी के कारण हमपर टैक्स के बोझ बढ़ेगा और इसमें 350 से 400 फीसदी तक की बढ़ोतरी आएगी. ये बड़ा कारण है कि कंपनी को यह कठोर फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने आगे कहा कि एक डिजिटल कंपनी के रूप में हमारे मुख्य खर्चों में कर्मचारियों के अलावा सर्वर और ऑफिस इंफ्रास्ट्रक्चर है. ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए कि बिजनेस व्यवहार्य बना रहे, इस खर्च में कटौती करते हुए इसे कम करना बेहद जरुरी है. ये ईमेल मंगलवार 8 अगस्त को भेजा गया है. 

Advertisement

1 अक्टूबर से लागू हो सकती हैं दरें
बीते 2 अगस्त को संपन्न हुई GST Counsil की बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि ऑनलाइन गेमिंग,  हार्स रेसिंग और कैसिनो पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी 1 अक्टूबर 2023 से लागू होने की उम्मीद है. बैठक में यह फैसला भी किया गया है कि इस निर्णय के लागू होने के 6 महीने बाद समीक्षा की जाएगी. हालांकि, इस फैसले के खिलाफ गेमिंग कंपनियां लगातार इस पर फिर से विचार करने की मांग कर रही हैं. 

फेस वैल्यू पर लगेगा जीएसटी
वित्त मंत्री ने इस फैसले की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया था कि प्रत्येक दांव या फिर जीत पर नहीं, बल्कि एंट्री लेवल में Face Value (ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जमा की गई राशि) पर 28 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा. अब सरकार के इस फैसले का असर दिखने लगा है और कंपनियों ने अपने भार को कम करने के लिए छंटनी का सिलसिला शुरू कर दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement