Advertisement

संपत्ति में गौतम अडानी से फिर आगे निकले मुकेश अंबानी, ये है Top-10 Billionaires की लिस्ट

दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की इस सूची में भारत और एशिया से सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ही शामिल हैं. बीते 24 घंटे में गौतम अडानी की संपत्ति 2.42 अरब डॉलर (करीब 187.35 अरब रुपये) घटी है.

मुकेश अंबानी फिर एशिया में सबसे अमीर मुकेश अंबानी फिर एशिया में सबसे अमीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST
  • संपत्ति घटने के बावजूद Musk नंबर-1
  • 10वें पायदान पर आए गौतम अडानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन और अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Networth) एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इस मामले में वह अडानी समूह (Adani Group) के प्रमुख गौतम अडानी (Gautam Adani Networth) से आगे निकल गए हैं.

मुकेश अंबानी दुनिया में 9वें सबसे अमीर
मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में  9वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक वह एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 96.1 अरब डॉलर (करीब 7438.11 अरब रुपये) हो गई है. उनकी रैंकिंग में ये नया बदलाव है, इससे पहले लंबे वक्त से गौतम अडानी संपत्ति के मामले में उनसे आगे बने हुए थे. बीते 24 घंटे में मुकेश अंबानी की संपत्ति 9.86 करोड़ डॉलर (करीब 763.16 करोड़ रुपये) बढ़ी है.

Advertisement

10वें पायदान पर आए गौतम अडानी
इसी तरह 2 जून के नए डेटा के मुताबिक गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गए हैं. उनकी संपत्ति एक ही दिन में 2.42 अरब डॉलर (करीब 187.35 अरब रुपये) घटी है. इसके बाद उनकी संपत्ति 95.7 अरब डॉलर यानी 7408.69 अरब रुपये रह गई है. दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की इस सूची में भारत और एशिया से सिर्फ मुकेश अंबानी और गौतम अडानी ही शामिल हैं. 

संपत्ति घटने के बावजूद Elon Musk नंबर-1
इस लिस्ट में Tesla Inc. के फाउंडर एलन मस्क (Elon Musk Networth) अभी नंबर वन की पोजिशन पर हैं. हालांकि बीते 24 घंटे में एलन मस्क की संपत्ति 4.22 अरब डॉलर (करीब 326.69 अरब रुपये) घटी है. इसके बाद एलन मस्क की संपत्ति 219 अरब डॉलर (करीब 16,954.05 अरब रुपये)  हो गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement