
मुकेश अंबानी की निवेशित एक कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के दूसरी तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं. इसमें कंपनी को तगड़ा नुकसान हुआ है. ये कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) है, जिसका समेकित शुद्ध घाटा बढ़कर 262.10 करोड़ रुपये हुआ है. यह कंपनी कपड़ा निर्माण के कारोबार में है, जो रिलायंस इंडस्ट्रीज और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन के संयुक्त मालिकाना वाला फर्म है.
आलोक इंडस्ट्रीज की नियामक फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर की अवधि में 174.83 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. इस अवधि में कंपनी की परिचालन से आय 35.46 प्रतिशत घटकर 885.66 करोड़ रुपये रह गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,372.34 करोड़ रुपये थी. हालांकि सितंबर तिमाही में कुल खर्च 25.45 फीसदी घटकर 1,160.63 करोड़ रुपये रह गया है. वहीं अन्य आय समेत आलोक इंडस्ट्रीज की कुल आय सितंबर तिमाही में 34.97 फीसदी घटकर 898.78 करोड़ रुपये रह गई है.
शेयरों में तगड़ी गिरावट
आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर (Alok Industries Share) सोमवार को BSE पर 2.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.62 रुपये पर बंद हुए थे. मंगलवार को इसके शेयर 2.15 फीसदी टूटकर 24.03 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले पांच दिन में आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर 5.54 फीसदी टूट गए थे. छह महीने में यह शेयर 11 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. हालांकि जनवरी से अभी तक इसके शेयर में 11 फीसदी की तेजी आई है.
वहीं 10 जनवरी को इसके शेयर 37 रुपये के भाव पर थे और अब 24 रुपये पर आ चुके हैं. इस अवधि के दौरान इसके शेयरों में करीब 36 फीसदी की गिरावट आई है. 1 साल के दौरान इस शेयर ने 20 फीसदी का रिटर्न दिया है और पांच साल के दौरान यह शेयर 50 फीसदी का मुनाफा दिया है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज की इतनी हिस्सेदारी
आलोक इंडस्ट्रीज में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की 40.01 प्रतिशत हिस्सेदारी है और जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी की 34.99 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो घरेलू वस्त्र, सूती धागा, परिधान कपड़ा, वस्त्र और पॉलिएस्टर धागा बनाती है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)