Advertisement

RIL Share: भागने लगा RIL का शेयर... 3 दिन से तगड़ी तेजी, 1250 रुपये के पार पहुंचा भाव

पिछले तीन दिनों के दौरान देखें तो रिलायंस के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Market Cap) में 1 लाख करोड़ रुपये की उछाल आई है. अब इसका मार्केट कैप 17 लाख करोड़ के आसपास पहुंच गया है.

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों में शानदार तेजी
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर (RIL Share) शुक्रवार को शानदार तेजी दिखा रहे हैं. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर ने सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन 3.46 फीसदी की तेजी के साथ 1,251 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पिछले तीन दिनों से इस शेयर में तेजी बनी हुई है. गुरुवार को भी इसके शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी देखी गई थी. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि एक तरह से आज इसने भारतीय बाजार को संभाल रखा है. 

Advertisement

पिछले तीन दिनों के दौरान देखें तो रिलायंस के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Market Cap) में 1 लाख करोड़ रुपये की उछाल आई है. अब इसका मार्केट कैप 17 लाख करोड़ के आसपास पहुंच गया है. ब्रोकरेज फर्मों ने भी मुकेश अंबानी की कंपनी को लेकर तगड़ा टारगेट दे दिया है. ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर पर 1400 से लेकर 1600 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दे रखा है. 

1 साल में 16 फीसदी गिर चुका है ये शेयर 
RIL का शेयर पिछले तीन कारोबारी दिनों में 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1,251 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इसका बाजार पूंजीकरण 4 मार्च के 15,72,056 करोड़ रुपये से 1,18,431.14 करोड़ रुपये बढ़कर 16.90 लाख करोड़ रुपये हो गया. फिर भी, पिछले एक साल में शेयर में 16 फीसदी की गिरावट आई है.

Advertisement

दिसंबर तिमाही के स्थिर नतीजों के बावजूद रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर पर कमजोर बाजार के कारण असर पड़ा, जो ट्रेड वॉर की धमकियों से और भी बढ़ गया. एमके ग्लोबल ने कहा कि हालांकि, पेट्रोकेमिकल सर्किल ट्रेड वॉर से ज्‍यादा प्रभाव‍ित हो सकता है.

ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने कहा कि तेल और पेट्रोकेमिकल टैरिफ मोटे तौर पर क्रमशः 0-5 प्रतिशत और 5-10 प्रतिशत के उचित दायरे में हैं. आरआईएल का अमेरिका को अपना पेट्रोलियम निर्यात 5 प्रतिशत से अधिक नहीं है और आरआईएल द्वारा अमेरिका से 1.5 एमएमटीपीए इथेन आयात किया जाता है, जिससे कंपनी के O2C कारोबार के लिए अमेरिकी टैरिफ जोखिम कम है.

किसने कितना दिया टारगेट? 
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कहा कि आरआईएल के शेयर में काफी गिरावट आई है. 12 महीनों में 22 प्रतिशत की गिरावट, मुख्य रूप से रिटेल में कमजोर प्रदर्शन के कारण हुआ है. ब्रोकरेज ने इस शेयर को 1400 रुपये टारगेट (RIL Share Target Price) के साथ 'खरीदें' रेटिंग दी है. जेफरीज ने आरआईएल पर अपनी 'खरीद' नीति बरकरार रखी और 1,600 रुपये का टारगेट दिया है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement