Advertisement

रिलायंस कंज्‍यूमर ने खरीदी 'पान पसंद' टॉफी बनाने वाली कंपनी, इतने में हुई डील!

एशिया के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस कंज्‍यूमर ने एक और कंपनी का अधिग्रहण किया है. यह कंपनी मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद टॉफ्री बनाती है.

मुकेश अंंबानी मुकेश अंंबानी
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

एशिया के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस कंज्‍यूमर ने एक और कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है. यह कंपनी कॉफी ब्रेक और पान पसंद टॉफी समेत कई प्रोडक्‍ट बेचती है. 82 साल पुरानी ये कंपनी पिछले कुछ समय से आर्थिक समस्‍या से जूझ रही थी. ऐसे में कंपनी ने रिलायंस कंज्‍यूमर (Reliance Consumer) के साथ समझौता किया है. इससे पहले मुकेश अंबानी की कंपनी ने कोल्‍ड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी कैम्‍पा को खरीदा था. 

Advertisement

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की FMCG कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स (Reliance Consumer Products) ने रावलगांव शुगर कंपनी (Ravalgaon Sugar) के कनफेक्शनरी बिजनस को खरीदा है. इसे खरीदने ने के लिए 27 करोड़ रुपये में डील पूरी हुई है. इस डील में ट्रेडमार्क्स, रेसिपीज और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी के पास आ चुके हैं. 

1933 में शुरू हुई थी कंपनी 
पान पसंद (Paan Pasand) बनाने वाली कंपनी ने शुक्रवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस डील के बारे में जानकारी दी है. इस कंपनी की स्‍थापना कारोबारी वालचंद हीराचंद ने 1933 में महाराष्ट्र के नासिक जिले के रावलगांव गांव में की थी. 1942 में इस कंपनी ने रावलगांव नाम से टॉफी बनाना शुरू किया था. अभी इस कंपनी के पास मैंगो मूड, कॉफी ब्रेक, टूटी फ्रूटी, पान पसंद, चोको क्रीम और सुप्रीम जैसे ब्रांड हैं. 

Advertisement

बाजार में खो चुकी है हिस्‍सेदारी 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, रावलगांव शुगर कंपनी मौजूदा समय में संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों में कम्‍पटीशन बढ़ने से बाजार में हिस्‍सेदारी खो दी है. साथ ही प्रभावी तरीके से काम करने की क्षमता के बिना कच्चे माल, ऊर्जा और श्रम की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण कंपनी के प्रॉफिट पर असर हुआ है. वहीं कंपनी ने अभी तक अपने प्रोडक्‍ट के दाम में इजाफा नहीं किया है. 

रिलायंस ने लॉन्‍च किया था 'इंडिपेंडेंस' ब्रांड 
गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की रिटेल कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अपना उपभोक्‍ता पैकेज्‍ड सामान ब्रांड 'इंडिपेंडेंस' लॉन्‍च किया था. जबकि इससे पहले रिलायंस की इस कंपनी ने कैम्पा को खरीदा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement