Advertisement

Sri Lanka की सरकारी फर्म पर Mukesh Ambani की नजर, खरीदने की रेस में इन कंपनियों से मुकाबला!

श्रीलंकाई टेलीकॉम कंपनी PLC को खरीदने के लिए जिन तीन कंपनियों ने रुचि दिखाई है, उनमें Mukesh Ambani की Reliance Jio के अलावा गोर्ट्यून इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग और पेटीगो कॉमर्सियो इंटरनेशनल LDA शामिल है.

श्रीलंकाई टेलीकॉम कंपनी पीएलसी को खरीदने में दिखाई रुचि श्रीलंकाई टेलीकॉम कंपनी पीएलसी को खरीदने में दिखाई रुचि
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Amabani) लगातार अपने कारोबारी का विस्तार कर रहे हैं और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) एक के बाद एक डील कर रही है. अब मुकेश अंबानी की नदर श्रीलंका की एक सरकारी कंपनी पर है, जिसमें हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी कंपनि Reliance Jio ने रुचि दिखाई है. हालांकि, रेस में दो और बड़ी कंपनियां शामिल बताई जा रही हैं. 

Advertisement

10 नवंबर को आमंत्रित किए थे प्रस्ताव
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्थिक संकट (Financial Crisis) झेल रही श्रीलंकाई सरकार (Sri Lankan Government) धन जुटाने के लिए अपनी इकोनॉमी के कई सेक्टर्स का प्राइवेटाइजेशन करना चाहती है. इस क्रम में सरकार के स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी पीएलसी (PLC) के लिए कोलंबो ने बीते साल 10 नवंबर 2023 से संभावित निवेशकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए थे. वहीं 12 जनवरी की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब श्रीलंकाई सरकार ने रिलीज जारी कर इसके बारे में अपडेट शेयर किया है. 

खरीदने की रेस में ये तीन कंपनियां  
श्रीलंकाई टेलीकॉम कंपनी PLC में सरकार के पास 49.5 फीसदी हिस्सादारी है, जबकि 44.9 फीसदी हिस्सेदारी एम्स्टर्डम स्थित ग्लोबल टेलीकम्युनिकेशंस होल्डिंग्स के पास है. अब सरकार अपनी इसी हिस्सेदारी की बिक्री करने जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रस्ताव आमंत्रित किए जाने की डेडलाइन खत्म होने के बाद बताया गया है कि इसे खरीदने के लिए Reliance Jio प्लेटफॉर्म के अलावा गोर्ट्यून इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड (Gortune International Investment Holding Ltd) और पेटीगो कॉमर्सियो इंटरनेशनल एलडीए (Pettigo Comercio International) ने दिलचस्पी दिखाई है. 

Advertisement

बोफा ने इतनी आंकी Jio की वैल्यूएशन
दिग्गज ब्रोकरेज फर्म बोफा (Bofa) ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो की वैल्यूएशन (Reliance Jio Valuation) 107 अरब डॉलर आंकी है. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि जियो प्लेटफॉर्म्स इस साल अपने अपग्रेडेड फीचर फोन JioBharat और वायरलेस ब्रॉडबैंड डिवाइस JioAirFiber के साथ नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ना जारी रखेगा.

100 अरब डॉलर के पार नेटवर्थ
गौरतलब है कि मुकेश अंबानी हाल ही में एक बार फिर से 100 अरब डॉलर नेटवर्थ वाले क्लब में शामिल हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति बढ़कर 103 अरब डॉलर हो गई है और इस आंकड़े के साथ मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billionaires) की लिस्ट में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इस साल कमाई की बात करें तो साल 2024 की शुरुआत से अब तक उन्होंने अपनी नेटवर्थ में 6.46 अरब डॉलर की संपत्ति जोड़ी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement