
एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अब दुनिया के सबसे अमीर लोगों के एक एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं. इस क्लब में टेस्ला के एलन मस्क और एमेजॉन के जेफ बेजोस पहले से शामिल हैं.
100 अरब डॉलर की नेटवर्थ
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया. इस तरह कंपनी के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 100.6 अरब डॉलर (करीब 7558 अरब रुपये) को पार कर गई. इस तरह 100 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले दुनिया के सबसे अमीर लोगों की इस लिस्ट में मुकेश अंबानी 11वें व्यक्ति हैं.
एलन मस्क टॉप प्लेयर
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स (Bloomberg Billionaire Index) के हिसाब से टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उनकी टोटल नेटवर्थ 222 अरब डॉलर (लगभग 16679.19 अरब रुपये) है. वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमेजॉन के जेफ बेजोस का नाम हैं. जिनकी नेटवर्थ 191 अरब डॉलर (लगभग 14350.12 अरब रुपये) है.
ये लोग भी मैदान में
इस एलीट लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, गूगल के लैरी पेज, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग और मशहूर स्टॉक ट्रेडर वारेन बफेट का भी नाम शामिल है. 100 बिलियन से ज्यादा की नेटवर्थ वालों में भारत से इकलौते व्यक्ति मुकेश अंबानी ही इस लिस्ट का हिस्सा हैं. जबकि ब्लूमबर्ग के इंडेक्स में टॉप-15 में गौतम अडानी का भी नाम शामिल है. उनकी नेटवर्थ 73.3 अरब डॉलर (लगभग 5507.14 अरब रुपये) की है और वो 14वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें: