Advertisement

Mukesh Ambani की जियो फाइनेंस के लिए BSE ने बदला नियम, आज शेयर में ताबड़तोड़ तेजी

Jio Financial Stock Rise : बीएसई (BSE) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सर्किट लिमिट (Jio Financial Circuit Limit) को 5% से बढ़ाकर 20% करने का ऐलान किया था, जो 4 सितंबर 2023 से लागू कर दिया गया है.

मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल के शेयर में जोरदार तेजी मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल के शेयर में जोरदार तेजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio financial Services) की सर्किट लिमिट में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) की ओर से किया गया बदलाव आज से प्रभावी हो गया है. इसका असर कंपनी के स्टॉक्स की परफॉर्मेंस पर भी दिखाई दे रहा है और Jio Financial का शेयर 6 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 

Advertisement

5 से बढ़कर 20% हुई सर्किट लिमिट
गौरतलब है कि बीएसई (BSE) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सर्किट लिमिट (Jio Financial Circuit Limit) में बदलाव करने का ऐलान किया था, जो 4 सितंबर 2023 से लागू कर दिया गया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने स्टॉक की सर्किट लिमिट को 5 फीसदी से बढ़ाकर अब 20 फीसदी कर दिया है. एक्सचेंज किसी भी शेयर में अत्यधिक अस्थिरता को नियंत्रित रखने के लिए एक सर्किट फिल्टर सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है और यह एक दिन में किसी स्टॉक में अधिकतम उतार-चढ़ाव की अनुमति है.

रॉकेट की तरह भाग रहा जियो फिन का शेयर
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक की नई सर्किट लिमिट तय होने के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि, लिस्टिंग-डे के बाद लगातार गिरावट झेलने के बाद बीते तीन कारोबारी सत्रों से इसमें तेजी का दौर जारी है, जो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भी देखने को मिला. खबर लिखे जाने तक सुबह 11.33 बजे पर Jio Financial Services Stock 6.87 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 262 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 

Advertisement

तेज शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार
जियो फिन का शेयर शेयर मार्केट (Stock Market) की शुरुआत के साथ 255.30 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और ये खबर लिखे जाने तक की अवधि में 266.95 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था, जो कि इसका हाई लेवल है. बता दें जियो फाइनेंस के शेयर की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 265 रुपये पर हुई थी. सोमवार को स्टॉक में तेजी के साथ ही कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Jio Financial MCap) में भी उछाल आया है और ये बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है. 

ट्रेड-टू-ट्रेड खंड से बाहर होगा शेयर!
बता दें सर्किट लिमिट में बदलाव करने के बीएसई (BSE) के इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि किसी एक सत्र में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के स्टॉक्स की कीमत (Jio Fin Share Price) में एक तय सीमा से अधिक का उतार-चढ़ाव नहीं आए. इसके साथ ही मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी मानना है कि अगले सप्ताह कर मुकेश अंबानी का ये शेयर 'ट्रेड-टू-ट्रेड' खंड से बाहर हो जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में जियो फाइनेंशियल के शेयर (Jio Fin Share) को बेंचमार्क सेंसेक्स सहित सभी बीएसई सूचकांकों से हटा दिया गया था.

बीते महीने शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे शेयर 
पिछले महीने संपन्न हुई रिलायंस की वार्षिक आम बैठक (Reliance AGM 2023) में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ऐलान किया था कि उनकी नई कंपनी जियो फाइनेंशियल इंश्योरेंस सेक्टर में भी एंट्री लेगी. इस कंपनी के शेयर बीते 21 अगस्त 2023 को शेयर मार्केट (Stock Market) में लिस्ट हुए थे. हालांकि, लिस्टिंग-डे से ही इनमें बड़ी गिरावट शुरू हो गई थी. लिस्टिंग के बाद से ही jio Fin के शेयर में लगातार लग रहे लोअर सर्किट के बीच एक्सचेंजों से इसे हटाने में भी देरी हुई.  

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement