Advertisement

Reliance-Disney Deal: मुकेश अंबानी मचाएंगे इस सेक्टर में धमाल... मर्जर को लेकर हो गई बिग डील!

Reliance-Disney Deal सफल होती है, तो फिर रिलायंस और डिज्नी मिलकर भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में बड़े प्लेयर की भूमिका में होंगे. अनुमान जताया गया है कि इस मर्जर के तहत 61 फीसदी हिस्सेदारी के लिए Mukesh Ambani की रिलायंस 1.5 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगी.

रिलायंस 61 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर कर सकती है 1.5 अरब डॉलर का निवेश रिलायंस 61 फीसदी हिस्सेदारी को लेकर कर सकती है 1.5 अरब डॉलर का निवेश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का कारोबार तेल से लेकर ग्रीन एनर्जी तक फैला हुआ है और वे लगातार इसका विस्तार कर रहे हैं. अब अरबपति अंबानी एक और सेक्टर में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जी हां एंटरटेनमेंट सेक्टर में किंग बनने के लिए लंबे समय से चल रही चर्चाओं के बाद अब उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज और वाल्ट डिज्नी (Reliance-Disney Merger) के बीच मर्जर को लेकर डील साइन कर ली गई है. एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है. 

Advertisement

रिलायंस के पास होगी 61% हिस्सेदारी
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले से परिचित लोगों का का कहना है कि Mukesh Ambani की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने भारत में अपने मीडिया संचालन को मर्ज करने के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस करार के तहत मर्जर के बाद बनी मीडिया ईकाई में रिलायंस और उसके सहयोगियों की कम से कम 61 फीसदी हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जबकि बाकी वाल्ट डिज्नी के पास होगी.

आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी
रिलायंस और डिज्नी के मर्जर डील साइन किए जाने की खबर को लेकर हालांकि, अभी तक दोनों कंपनियों की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. बहरहाल, अगर यह दोनों बड़ी कंपनियों के बीच हो रहा ये मर्जर सफल होता है, तो फिर रिलायंस और डिज्नी मिलकर भारतीय मीडिया इंडस्ट्री में बड़े प्लेयर की भूमिका में होंगे. रिपोर्ट में अनुमान जाहिर करते हुए बताया गया है कि इस मर्जर के तहत 61 फीसदी हिस्सेदारी के लिए रिलायंस 1.5 अरब डॉलर का इन्वेस्टमेंट करेगी. 

Advertisement

पहले ही मिल रहे थे संकेत 
इस महीने की शुरुआत से ही इस डील को लेकर बड़े संकेत मिल रहे थे. इससे पहले वॉल स्ट्रीट जनरल ने भी एक रिपोर्ट में कहा था कि वाल्ट डिज्नी अपने इंडियन बिजनेस का 60 फीसदी हिस्सा Viacom18 को बेचने पर सहमत हो गया है. हालांकि, दोनों पार्टनर्स के बीच हिस्सेदारी का बंटवारा अनुमानित है और ये बदल भी सकता है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि डील फाइनल होने तक डिज्नी की अन्य स्थानीय संपत्तियों को कैसे शामिल किया जाता है. उम्मीद जताई जा रही है इस हफ्ते इस डील को लेकर बड़ी घोषणा दोनों कंपनियों की ओर से की जा सकती है. 

Tata में भी हिस्सेदारी के लिए बातचीत
बीते दिनों रिलायंस और डिज्नी डील पर अपडेट देते हुए बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया था कि एंटरटेनमेंट सेक्टर में धमक बढ़ाने के लिए मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस कथित तौर पर वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) से टाटा प्ले (Tata Play) में हिस्सेदारी के लिए भी बातचीत कर रही है. अगर ये बातचीत सफल होती है, तो फिर यह पहली बार होगा जब टाटा-अंबानी किसी वेंचर में एक साथ होंगे. इसमें बताया गया है कि इस डील के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज कथित तौर पर वॉल्ट डिज्नी कंपनी से टाटा प्ले (Tata Play) में 29.8 फीसदी हिस्सेदारी के लिए बातचीत के दौर में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement