Advertisement

मुकेश अंबानी ने खरीद ली ये कंपनी, आज से शेयर की खरीद-बिक्री बंद

यह कंपनी Armani, Hugo Boss, Diesel और Burberry जैसे लक्जरी फैशन ब्रांड को कपड़े सप्लाई करती है. इसके ऊपर 27 कर्जदाताओं का कुल 7,534.60 करोड़ रुपये बकाया है. RIL ने करीब 3000 करोड़ रुपये की बोली लगाई है.

मुकेश अंबानी की होने वाली है सिंटेक्स मुकेश अंबानी की होने वाली है सिंटेक्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • जानकारी के अभाव में लोग खरीद रहे ये शेयर
  • बाजार से डिलिस्ट होने वाली है ये कंपनी

दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के खाते में अब एक और कंपनी जुड़ने वाली है. इंसॉल्वेंसी की प्रक्रिया से गुजर रही कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sintex Industries Limited) जल्दी ही रिलायंस इंडस्ट्रीज का हिस्सा होने वाली है. सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (COC) ने RIL और ACRE के ऑफर को स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही शेयर मार्केट से सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की डिलिस्टिंग (Delisting) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई और आज से इसके स्टॉक की खरीद-बिक्री बंद हो गई.

Advertisement

RIL और ACRE के ऑफर में है ये शर्त

दरअसल RIL और ACRE के द्वारा जो ऑफर दिया गया है, उसमें एक शर्त है कि सिंटेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर कैपिटल जीरो किया जाएगा. इसके बाद सिंटेक्स को दोनों प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) से डिलिस्ट करा दिया जाएगा. सिंटेक्स इंडस्ट्रीज ने खुद शेयर बाजारों को इसकी जानकारी दी. हालांकि कुछ इन्वेस्टर इस बात से अनजान हैं और अभी भी सिंटेक्स के शेयर खरीद रहे हैं.

रिलायंस ने लगाई थी इतने की बोली

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने Asstes Care & Reconstruction Enterprise (ACRE) के साथ मिलकर 2,863 करोड़ रुपये का रिजॉल्यूशन प्लान ऑफर किया था. इस प्लान में कर्जदाताओं को 10 फीसदी इक्विटी देने का प्रस्ताव भी शामिल है. RIL और ACRE के ऑफर को Welspun Group की ईजीगो टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड से टक्कर मिली. इसे खरीदने के लिए दो अन्य कंपनियों GHCL Ltd और Himatsingka Ventures Pvt Ltd ने भी बोलियां पेश की थी.

Advertisement

सिंटेक्स से कपड़े खरीदते हैं ये लग्जरी ब्रांड

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज Armani, Hugo Boss, Diesel और Burberry जैसे लक्जरी फैशन ब्रांड को कपड़े सप्लाई करती है. सिंटेक्स के ऊपर 27 कर्जदाताओं का कुल 7,534.60 करोड़ रुपये बकाया है. फैब्रिक बिजनेस से जुड़ी सिंटेक्स में Ares SSG Capital की बड़ी हिस्सेदारी है. गौरतलब है कि साल 2017 में Sintex Plastics Technology को Sintex Industries से अलग किया गया था. Sintex Plastics Technology वाटर स्टोरेज टैंक बनाती है.

जल्दी ही जीरो हो जाएगा स्टॉक का भाव

आज ट्रेडिंग बंद होने से पहले सोमवार को Sintex Industries के शेयर पर 5 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया था और यह 7.80 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज कंपनी Zerodha के फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने भी वैसे निवेशकों को सावधान किया, जो अभी भी सिंटेक्स का शेयर खरीद रहे हैं. रिलायंस के द्वारा सिंटेक्स को खरीदे जाने की खबर के बाद कई इन्वेस्टर्स ये सोचने लगे कि अब इसका भाव बढ़ने लगेगा. हालांकि आने वाले दिनों में स्टॉक की वैल्यू जीरो होने वाली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement