Advertisement

Reliance Q4 Results: आज आएंगे देश की सबसे बड़ी कंपनी के नतीजे... जानिए रिलायंस के शेयरों का क्या है हाल

Reliance Industries Q4 Results Today : चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले सोमवार को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने हरे निशान पर कारोबार शुरू किया और पिछले बंद की तुलना में उछलकर 2944 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ.

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज आज जारी करेगी तिमाही नतीजे मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज आज जारी करेगी तिमाही नतीजे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी और एशिया के सबसे रईस इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) के चौथी तिमाही के नतीजे आ आने वाले हैं. इन नतीजों का असर कंपनी के शेयरों पर दिखाई दे सकता है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को रिलायंस के शेयर (Reliance Share) मामूली तेजी के साथ हरे निशान पर क्लोज हुए थे. 

Advertisement

मार्केट एनालिस्ट्स का ये अनुमान
Mukesh Ambani की अगुवाई वाली रिलायंस के चौथी तिमाही के नतीजे (Reliance Q4 Results) पेश होने वाले हैं. बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को मार्च तिमाही के लिए रिटेल सेक्टर में कंपनी का प्रदर्शन अच्छा बना रह सकता है, रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार देखा जा रहा है, लेकिन पेट्रोकेमिकल डिवीजन दबाव में दिखाई दे रहा है. 

बिजनेस टुडे ने मार्केट एनालिस्ट प्रभुदास लीलाधर के हवाले से कहा है कि ऑयल से लेकर टेलिकॉम सेक्टर में कंपनी मुनाफा साल दर साल 10.7 फीसदी घटकर 17,230 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर PL की बिक्री सालाना आधार पर 13.7 फीसदी के इजाफे के साथ 2,42,020 करोड़ रुपये हो गई है. मार्जिन सालाना आधार पर 18.1 फीसदी से 50 आधार अंक कम होकर 17.6 फीसदी पर नजर आ रहा है.

Advertisement

बीते सप्ताह क्या था RIL Share का हाल
शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार के दौरान बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को Reliance Industries Ltd का शेयर 0.49 फीसदी या 14.40 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 2,943.05 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ था. कारोबार के दौरान मुकेश अंबानी की कंपनी के स्टॉक ने 1913.55 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की थी और 2948 रुपये के दिन के हाई लेवल तक गया था. गौरतलब है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है और इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Mcap) 19.91 लाख करोड़ रुपये है. 

रिजल्ट डे पर बढ़त के साथ खुला शेयर
Reliance Share की ताजा स्थिति पर नजर डालें, तो सोमवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ और इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी हरे निशान पर कारोबार शुरू किया. मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर पिछले बंद की तुलना में उछलकर 2944 रुपये के लेवल पर खुला और 2952 रुपये तक पहुंचकर कारोबार कर रहा था. बता दें कि रिलायंस के शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 3024.90 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 2117.22 रुपये है.

वहीं दूसरी ओर रिलायंस के तिमाही नतीजों से पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.30 बजे तक Jio Financial Services Share 4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. 

Advertisement

गिरते बाजार में बीते सप्ताह कराई कमाई
बीते सप्ताह बाजार में गिरावट के दौरान जहां बीएसई सेंसेक्स की टॉप-10 वैल्यूएवल कंपनियों में से छह का मार्केट कैप घटा था, तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज उन कंपनियों में शामिल थी, जिसने बिखरते हुए बाजार में भी अपने निवेशकों को जोरदार कमाई कराई थी. रिलायंस इंडस्टीज के मार्केट कैपिटलाइजेशन में (Reliance Market Cap) में 4,397.82 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी और ये 19,90,195.52 करोड़ रुपये हो गया था.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement