Advertisement

RIL Stock Fall: आज तो देश की सबसे बड़ी कंपनी भी धराशायी, शेयर टूटा और मच गया कोहराम!

Reliance Stock Fall Today: शेयर बाजार में गिरावट के बीच मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बुरी तरह टूटा है. सुस्त शुरुआत के बाद अचानक ये 3.63% फिसलकर नए ऑल टाइम लो-लेवल पर पहुंच गया.

नए ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंचा मुकेश अंबानी की रिलायंस का शेयर नए ऑल टाइम लो लेवल पर पहुंचा मुकेश अंबानी की रिलायंस का शेयर
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) संभलने का नाम नहीं ले रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने शुरुआत तो धुआंधार की और Sensex 400 अंक, तो Nifty 100 अंक चढ़कर कारोबार करता दिखाई दिया. लेकिन कुछ ही देर में इसकी रफ्तार पर ब्रेक लग गया और एक बार फिर दोनों इंडेक्स लाल निशान पर आ गए. शेयर बाजार में अचानक आई गिरावट के बीच देश की सबसे बड़ी कंपनी मुकेश अंबानी की रिलायंस का शेयर (Reliance Share) धराशायी हो गया और 3.63 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड करता नजर आया.  

Advertisement

जोरदार शुरुआत, फिर अचानक फिसला बाजार
सबसे पहले बात कर लेते हैं शेयर बाजार में सोमवार को अचानक पलटी बाजी के बारे में, तो बता दें कि लंबे समय से जारी गिरावट के बीच सोमवार को जब सेंसेक्स-निफ्टी ओपन हुए, तो निवेशकों के चेहरे खिले नजर आए. BSE Sensex अपने पिछले बंद 73,198.10 के मुकाबले 73,427.65 के लेवल पर खुला और मिनटों में 400 अंक से ज्यादा उछल गया. निफ्टी-50 भी बीते शुक्रवार के अपने बंद 22,124.70 की तुलना में तेजी लेकर 22,261 पर ट्रेड करता दिखा. लेकिन कुछ देर बाद ही नजारा बिल्कुल बदल गया और सेंसेक्स 350 अंक टूटकर 73,784 के लेवल पर आ गया, तो वहीं निफ्टी भी 95 अंक टूटकर 22,004.70 पर ट्रेड कर रहा था. 

क्या Reliance ने हिलाया शेयर बाजार?
बाजार में गिरावट के कारणों की बात करें, तो इसकी तमाम वजह हैं, जिनके चलते लंबे समय से ये खड़ा नहीं हो पा रहा है. इसमें Donald Trump Tariff के अलावा FPI की बिकवाली भी शामिल है. लेकिन सोमवार को शेयर बाजार को हिलाने में मार्केट कैपिटल के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) का अहम रोल नजर आ रहा है. सुस्त शुरुआत के बाद Mukesh Ambani की कंपनी का शेयर (RIL Stock) फिसलता चला गया और इसके साथ ही शेयर बाजार में गिरावट भी तेज होती चली गई.

Advertisement

रिलायंस के शेयर ने 1204 रुपये पर ओपनिंग की और इसके बाद फिसलता चला गया. खबर लिखे जाने तक ये 3.63% के आस-पास की गिरावट लेकर 1156 रुपये पर आ गया था, जो कि इसका 52 वीक का नया लो-लेवल है.  बता दें कि मुकेश अंबानी के इस शेयर का हाई 1608.80 रुपये है. 

एक झटके में निवेशकों के 50000Cr साफ
सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर टूटने के चलते कंपनी के निवेशकों की दौलत एक झटके में 50000 करोड़ रुपये तक घट गई. दरअसल, बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को मार्केट क्लोज होने पर देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मार्केट कैप (Reliance Market Cap) 16.23 लाख करोड़ रुपये था, जो कि अब घटकर 15.73 लाख करोड़ रुपये रह गया है. 

अपने हाई लेवल से 28% फिसला स्टॉक
गौरतलब है कि शेयर मार्केट में लंबे समय से जारी गिरावट के बीच रिलायंस का शेयर भी तेजी से टूटा है. बीते साल 8 जुलाई, 2024 को Reliance Stock ने 1608.95 रुपये का रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ था और यहां से अब तक ये शेयर 28 फीसदी तक टूट चुका है. बीते छह महीने में इसे 23 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, तो वहीं इस साल 2025 में अब तक RIL Stock 5% से ज्यादा फिसला है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement