Advertisement

Jio Financial Services: मुकेश अंबानी के इस शेयर का धमाल, 5 महीने में 55% रिटर्न, जानिए अगला टारगेट

मुकेश अंबानी के इस कंपनी को लेकर ब्रोकर्स ने टारगेट दिया है और बताया है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर कहां तक जा सकते हैं. इस स्‍टॉक ने सिर्फ पांच महीने में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है.

मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयर ने निवेशकों को सिर्फ पांच महीने में शानदार रिटर्न दिया है. इस शेयर ने 55 फीसदी का रिटर्न पेश किया है. गुरुवार को यह शेयर करीब 1 फीसदी चढ़कर 362.45 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि अभी ये स्‍टॉक अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 8.17 फीसदी डाउन है. यह शेयर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) का है, जिसने पिछले साल अगस्‍त से लेकर अभी तक 68 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. 

Advertisement

मुकेश अंबानी के इस कंपनी को लेकर ब्रोकर्स ने टारगेट दिया है और बताया है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर कहां तक जा सकते हैं. जियो फाइनेंस सर्विसेज कंपनी पहले रिलायंस स्‍ट्रैटेजिक इन्‍वेस्‍टमें लिमिटेड के नाम से जाना जाता था. इस कंपनी ने हाल ही में JioFinance ऐप βeta मोड में लॉन्‍च किया था. यह ऐप डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजेक्शन, बिल स्‍टेटमेंट्स, इंश्‍योरेंस एडवाइजरी और सेविंग अकाउंट जैसी सर्विस प्रोवाइड कराता है. 

म्‍यूचुअल फंड पर देगी लोन 
कंपनी के आगे के प्‍लान की बात करें तो मुकेश अंबानी की ये कंपनी भविष्‍य में लोन की सुविधा प्रोवाइड कराएगी. ये कंपनी म्‍यूचुअल फंड पर लोन प्रोवाइड कराने से इस सुविधा की शुरुआत करेगी. बाद में इसे होम लोन तक बढ़ाया जाएगा. मुकेश अंबानी की कंपनी का प्‍लान मनी मैनेजमेंट और ब्रोकरिंग प्‍लेटफॉर्म स्‍थापित करने के लिए ब्लैकरॉक इंक और ब्लैकरॉक एडवाइजर्स सिंगापुर प्राइवेट लिमिटेड के साथ डील की है. 

Advertisement

कहां तक जाएगा जियो फाइनेंस के शेयर 
एंजेल वन में वरिष्ठ शोध विश्लेषक (तकनीकी एवं डेरिवेटिव) ओशो कृष्ण ने कहा कि टेक्‍नोलॉजी आधार पर देखें तो इस शेयर को 358 रुपये पर सपोर्ट मिल सकता है. उसके बाद गिरकर 350 रुपये और 335 रुपये के स्तर पर आ सकता है और आगे की बढ़त के लिए 367 रुपये से ऊपर तक जा सकता है. इसके बाद जियो फाइनेंशियल ने अपने रिकॉर्ड स्‍तर  395 रुपये को टच कर सकता है. 

रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा, "जियो फाइनेंशियल जल्‍द ही 380 रुपये के टारगेट को टच करेगा और स्टॉप लॉस 350 रुपये पर रखें." आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल ने कहा, "सपोर्ट 358 रुपये और रेसिस्‍टेंस 367 रुपये पर होगा. 367 रुपये के स्तर से ऊपर एक निर्णायक बंद 375 रुपये की ओर आगे की बढ़त को गति दे सकता है.  बता दें मार्च 2024 तक प्रमोटर्स के पास एनबीएफसी में 47.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement