Advertisement

अब WhatsApp से मंगवाएं आटा-चावल-तेल, रिलायंस JioMart घर-घर पहुंचाने को तैयार

JioMart groceries order WhatsApp: यह भारतीय रिटेल सेक्टर में एक बड़ा बदलाव है. इससे रिलायंस ने एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बॉस्केट जैसी रिटेल कंपनियों को तगड़ी चुनौती पेश की है. 

व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट की सुविधा (फाइल फोटो) व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट की सुविधा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • रिलायंस जियोमार्ट ने शुरू की सुविधा
  • अब कहीं से मोबाइल पर करें ऑर्डर

JioMart groceries order on WhatsApp: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल ने अब व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर ग्रॉसरी का ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. यह भारतीय रिटेल सेक्टर में एक बड़ा बदलाव है. इससे रिलायंस ने एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, बिग बॉस्केट जैसी रिटेल कंपनियों को तगड़ी चुनौती पेश की है. 

हालांकि कंपनी अभी यह सुविधा इनविटेशन के द्वारा दे रही है. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस ने अब भारतीय लोगों को यह सुविधा दी है कि WhatsApp में tap and chat बटन के द्वारा  जियोमार्ट JioMart तक पहुंचा जा सकता है. 

Advertisement

इन्हें मिलेगी चुनौती 

इससे एमेजॉन और वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट Flipkart को तगड़ी प्रतिस्पर्धा मिलेगी. रिपोर्ट के अनुसार,  WhatsApp से शॉपिंग इनविटेशन हासिल करने वाले एक ग्राहक ने बताया कि इसमें न्यूनतम ऑर्डर की कोई शर्त नहीं है. उसे इस इनविटेशन के साथ 90 सेकंड का ट्यूटोरियल और कैटेलॉग मिला है. 

क्या-क्या मिलेगा 

इस लिंक के द्वारा ग्राहक फल, सब्जियां, अनाज, टूथपेस्ट, कुकिंग के सामान आदि ऑर्डर कर सकते हैं. ग्राहक के लिए जियोमार्ट से ऑनलाइन या ऑर्डर मिलने पर कैश भुगतान कर सकते हैं. 

गौरतलब है कि मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (जिसे पहले फेसबुक इंक के नाम से जाना जाता था) ने रिलायंस की जियो प्लेटफॉर्म्स यूनिट में करीब 6 अरब डॉलर का निवेश किया था, उसके 19 महीने बाद यह कदम उठाया गया है. इस साझेदारी से जियो को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है क्योंकि ऐसे करने से जियोमार्ट की सेल में बढ़त हो सकती है. व्हाट्सऐप के देश में लगभग 53 करोड़ यूजर्स हैं और Jio के 42.5 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement