Advertisement

Mukesh Ambani की बेटी ईशा संभालती हैं रिलायंस का ये बिजनेस... अब इजरायली फर्म से की बिग डील

Reliance Retail Ties Up With Delta Galil : मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस रिटेल ने गारमेंट सेक्टर में कारोबार का विस्तार करने के लिए इजरायल की कंपनी डेल्टा गैलिल के साथ डील की है.

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी संभालती हैं रिलायंस का रिटेल बिजनेस मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी संभालती हैं रिलायंस का रिटेल बिजनेस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:29 AM IST

अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने गारमेंट सेक्टर में अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए बड़ी डील की है. ये सौदा इजरायल की दिग्गज इनरवियर कंपनी डेल्टा गैलिल इंडस्ट्रीज (Delta Galil) के साथ किया गया है और दोनों कंपनियों की 50-50 फीसदी की हिस्सेदारी होगी. रिलायंस रिटेल का कारोबार ईशा अंबानी (Isha Ambani) संभाल रही हैं और उनके नेतृत्व में कंपनी के रेवेन्यू में जोरदार उछाल दर्ज किया जा रहा है. 

Advertisement

गारमेंट सेक्टर में बढ़ेगा दबदबा
गारमेंट सेक्टर में रिलायंस रिटेल का दबदबा बढ़ाने में मुकेश अंबानी की ये डील बड़ा रोल निभा सकती है. मंगलवार को कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इजरायली इनरवियर ब्रांड डेल्टा गैलिल इंडस्ट्रीज के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने की जानकारी शेयर की गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस डील के तहत डेल्टा गैलिल रिलायंस के ब्रांड के लिए प्रोडक्ट्स डिजाइन कर उन्हें तैयार करेगी. कंपनी ने कहा कि डेल्टा गैलिल को भी इस ज्वाइंट वेंचर के साथ तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में मदद मिलेगी. 

डील की कीमत का अभी खुलासा नहीं
Raliance Retail-Delta Galil का ज्वाइंट वेंचर अगले 18 महीनों में डेल्टा फैमिली लाइफस्टाइल स्टोर और मेल-फीमेल इनरवियर के लिए एथेना ब्रांड  पेश करेगा. बता दें कि रिलायंस रिटेल और डेल्टा गैलिल की पहले से Calvin Klein, टॉमी हिलफिगर और Adidas जैसे ब्रांडों के साथ लाइसेंसिंग पार्टनरशिप भी है. हालांकि, दोनों में से किसी भी कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये डील कितने में हुई है. मुकेश अंबानी की कंपनी लगातार अपने रिटेल बिजनेस के विस्तार पर फोकस कर रही है और इजरायली कंपनी के साथ करार से पहले अमेरिकी ज्वेलरी कंपनी टिफनी एंड कंपनी (Tiffany & Co) और ब्रिटिश ऑनलाइन रिटेलर ASOS जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स को भारत में लाई है. 

Advertisement

ग्राहकों को मिलेंगे ज्यादा ऑप्शंस
रिलायंस रिटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर वी सुब्रमण्यम ने इस डील को लेकर कहा है कि हम डेल्टा गैलिल के साथ मिलकर अपने रिटेल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को बड़ी रेंज देने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा Delta Galil CEO इसहाक दबाह की ओर से कहा गया है कि इस ज्वाइंट वेंचर के जरिए Reliance Retail को हमारी स्पेशिएलिटी और इस सेक्टर में किए जाने वाले इनोवेशंस का लाभ उठाने में मदद मिलेगी.

3 लाख करोड़ के पार पहुंचा रेवेन्यू
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रही है और एक के बाद एक डील हो रही हैं. बीते दिनों Reliance AGM में मुकेश अंबानी ने कहा था कि वह अगले 3-4 सालों में भारत में पहले से ही सबसे बड़े रिलायंस के रिटेल बिजनेस को दोगुना करने का प्लान बना रहे हैं. बता दें कि Isha Ambani के नेतृत्व वाली इस कंपनी का रेवेन्यू बीते वित्त वर्ष 2023-24 में दो लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है और ये आंकड़ा इस सेक्टर में पहले से लिस्टेड और नॉन लिस्टिंग रिटेल कंपनियों में सबसे ज्यादा है. 

इस साल खुले 1840 नए रिलायंस स्टोर
मुकेश अंबानी ने रिलायंस की सालाना आम बैठक में कहा था कि आज Reliance Rateil का कारोबार देश के कोने-कोने में है और रिलायंस रिटेल के 40 लाख किराना पार्टनर हैं. ये बिजनेस डायरेक्ट और इनडायरेक्टली नए रोजगार पैदा कर रहा है. ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने रिलायंस रिटेल के बढ़ते बिजनेस के बारे में बताते हुए कहा कि कंपनी का ग्रॉस रेवेन्यू 2.06 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं इस मौके पर ईशा अंबानी ने बताया था कि इस साल 1840 नए रिलायंस रिटेल स्टोर देश में खोले गए हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जियो मार्ट और तेज हुआ है और 300 शहरों में इसकी सर्विसेज पहुंच चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement