Advertisement

Reliance ने कराई शेयरहोल्डर्स की मौज, 5 दिन में छापे 15000 करोड़ रुपये... TCS-HDFC ने डुबोया पैसा

Top-10 Firms Market Cap Update : मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज कमाई कराने के मामले में बीते सप्ताह सबसे आगे रही. Reliance MCap 14,816.85 करोड़ रुपये बढ़कर 17,63,644.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा ITC MCap 14,409.32 करोड़ रुपये घटा.

बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू घटी बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप-10 में छह कंपनियों की मार्केट वैल्यू घटी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) में बीते सप्ताह उतार-चढ़ाव देखने को मिला और इस सबके बीच सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से छह के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Top-10 Firms Market Cap) में गिरावट दर्ज की गई. इन छह कंपनियों के निवेशकों की सामूहिक रुपये से 57,000 करोड़ रुपये की संपत्ति डूब गई. लेकिन इस दौरान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स ने ताबड़तोड़ कमाई की और 5 दिन में 15,000 करोड़ रुपये छापे.

Advertisement

छह कंपनियों के 57000 करोड़ स्वाहा
पिछले सप्ताह जहां साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2024 को शेयर बाजार में नए मुकाम हासिल किए और सेंसेक्स उछलकर 72,561.91 के लाइफटाइम हाई लेवल पर पहुंच गया, इसके बावजूद पूरे सप्ताह में ये 214.11 अंक या 0.29 फीसदी की गिरावट में रहा. इस दौरान टाटा ग्रुप की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) समेत सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-6 कंपनियों में गिरावट देखने को मिली और इनका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन संयुक्त रूप से 7,408 करोड़ रुपये घट गया. सबसे ज्यादा नुकसान टीसीएस के शेयरहोल्डर्स को उठाना पड़ा. 

सबसे ज्यादा घाटा कराने वाली कंपनियां
अपने निवेशकों का सबसे ज्यादा घाटा कराने वाली कंपनियों की लिस्ट में पहले नंबर पर TCS रही, इसकी मार्केट वैल्यू 20,929.77 करोड़ रुपये घटकर 13,67,661.93 करोड़ रुपये रह गया. इसके बाद नंबर आता है एचडीएफसी बैंक का, जिसका एमकैप 20,536.48 करोड़ रुपये कम होकर 2,77,435.56 करोड़ रुपये रह गया. वहीं तीसरे पायदान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) रही, जिसकी वैल्यू 10,114.99 करोड़ रुपये गिरकर 6,15,663.40 करोड़ रुपये रह गई. 

Advertisement

इन तीन कंपनियों के अलावा इंफोसिस का एमकैप (Infosys MCap) 4,129.69 करोड़ रुपये घटकर 6,36,222.11 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप (ICICI Bank MCap) 1,608.05 करोड़ रुपये कम होकर 6,97,357.42 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक की वैल्यू (SBI Market Value) 89.24 करोड़ रुपये घटकर 5,72,826.22 करोड़ रुपये रह गई. 

Reliance समेत इन फर्मों ने कराई कमाई
अब बात कर लेते हैं बीते हफ्ते कमाई कराने वाली कंपनियों की, तो इस मामले में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज आगे रही. Reliance MCap बढ़कर 17,63,644.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो कंपनी के निवेशकों ने पांच कारोबारी दिनों में 14,816.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा आईटीसी लिमिटेड का एमकैप (ITC MCap) भी जबर्दस्त 14,409.32 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 5,91,219.09 करोड़ रुपये हो गया.

भारती एयरटेल (Bharati Airtel) का मार्केट कैपिटल 8,200.55 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,846.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं एलआईसी का एमकैप (LIC MCap) 7,020.75 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 5,34,082.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी
रिलांयस के निवेशकों ने सबसे ज्यादा कमाई की है, तो वहीं Reliance Industries ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी की कुर्सी पर अपना दावा कायम रखा है. मार्केट वैल्यू के हिसाब से सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस पहले स्थान पर है, जबकि इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी का नाम शामिल रहा. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement