Advertisement

पदयात्रा पर निकले अनंत अंबानी, हर रोज चलते हैं इतने किलोमीटर, बताई क्या है वजह

Anant Ambani जामनगर से लेकर द्वारका तक की पदयात्रा कर रहे हैं और हर रोज रात में वो 10-12 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. इस यात्रा के दौरान वे रास्ते में पड़ने वाले बड़े मंदिरों में दर्शन और पूजा भी कर रहे हैं.

अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका तक कर रहे पदयात्रा अनंत अंबानी जामनगर से द्वारका तक कर रहे पदयात्रा
ब्रिजेश दोशी
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

देश के सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वे चर्चा में अपनी पैदल यात्रा को लेकर हैं, जो उन्होंने जामनगर से लेकर द्वारका तक शुरू की है. उनकी इस पदयात्रा को पांच दिन बीत चुके हैं और हर रोज रात में वो कई किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहे हैं और इस रास्ते में पड़ने वाले बड़े मंदिरों के दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने युवाओं को एक खास संदेश भी दिया है. 

Advertisement

रोज 10-12 किलोमीटर पैदल चल रहे अनंत 
अंबानी फैमिली (Ambani Family) की भगवान श्री द्वारकाधीश के प्रति खासी आस्था है और परिवार में होने वाले किसी भी शुभ काम से पहले पूरा परिवार उनके दर्शन के लिए आता है. इस बीच बता दें कि इसी महीने अनंत अंबानी का जन्मदिन (Anant Ambani Birthday) भी है और उससे पहले उन्होंने जामनगर से द्वारका तक की अपनी पदयात्रा शुरू की है. अनंत अंबानी अपनी जेड प्लस सुरक्षा और स्थानीय पुलिस के साथ हर रात करीब 10/12 किलोमीटर पैदल चलते हैं और रास्ते में बड़े मंदिरों के दर्शन करते हैं. 


5 दिन में पूरा किया 60 किमी का सफर  
अनंत अंबानी की पदयात्रा को पांच दिन बीत चुके हैं और अब तक वो 60 किलोमीटर की दूरी तय कर चुके हैं. यात्रा के दौरान विश्वनाथ वेद संस्कृत पाठशाला वादत्र में अनंत अंबानी का स्वागत ऋषि कुमार ने संस्कृत श्लोकों से किया. अपने जन्मदिन से पहले Anant Ambani द्वारका में भगवान द्वारकाधीश का आशीर्वाद लेना चाहते हैं. बता दें कि अनंत अंबानी का जन्मदिन 10 अप्रैल को है. 

क्यों पदयात्रा कर रहे Anant?
जैसा कि बताया अनंत अंबानी का इस महीने जन्मदिन है और उससे पहले वे भगवान द्वारकाधीश के दशर्न कर आशीर्वाद लेना चाहते हैं. इसके अलावा अपने यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं युवाओं से सनातन के प्रति आस्था रखने का मैसेज देना चाह रहा हूं. भगवान के आशिर्वाद से शक्ति मिली है और 5 दिन से मैं चल रहा हूं और अगले पांच दिन में द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर दर्शन करूंगा. 

Advertisement

'सनातन में प्रेम रखना चाहिए...'
Anant Ambani ने कहा कि, 'मेरी पदयात्रा चल रही है, जामनगर हमारे घर से द्रारका तक. हम पर आशिर्वाद रहे और श्रीजी बावा, द्वारकाधीश की कृपा रहे. हम पांच दिन में द्वारका पहुंच जाएंगें.' उन्होंने आगे कहा कि हम पहली बार यह यात्रा कर रहे हैं. द्वारकाधीश से प्रार्थना है कि सबको शक्ति दें. सभी युवाओ को भगवान के प्रति प्रेम आदर रखना चाहिए, सनातन में प्रेम रखना चाहिए. युवाओ को संदेश है कि सभी श्रीजी बावा के आशिर्वाद से आगे बढें. भगवान है तो चिंता न करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement