Advertisement

मुकेश अंबानी सिंगापुर में खोल रहे हैं ऑफिस, शुरू करेंगे ये बड़ा प्लान

सिंगापुर टैक्स रियायतों और सुरक्षा के कारण अमीरों के फैमली ऑफिस के लिए आकर्षक केंद्र बन गया है. मुकेश अंबानी ने अपने फैमिली ऑफिस के लिए नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के साथ इसे ऑपरेट करने के लिए एक मैनेजर को भी चुना है.

मुकेश अंबानी सिंगापुर में खोल रहे हैं ऑफिस. मुकेश अंबानी सिंगापुर में खोल रहे हैं ऑफिस.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) सिंगापुर में एक फैमिली ऑफिस स्थापित कर रहे हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी ने अपने फैमिली ऑफिस के लिए नए कर्मचारियों को नियुक्त करने के साथ इसे ऑपरेट करने के लिए एक मैनेजर को भी चुना है. उन्होंने ऑफिस के लिए पहले से रियल स्टेट का चयन कर लिया है. इस मामले से जुड़े एक शख्स ने इस बात की जानकारी दी है. मामले से जुड़े जानकारों के अनुसार मामला पूरी तरह से प्राइवेट है.

Advertisement

फैमिली ऑफिस के लिए आकर्षक केंद्र

सिंगापुर टैक्स रियायतों और सुरक्षा के कारण अमीरों के फैमली ऑफिस के लिए आकर्षक केंद्र बन गया है. हालांकि, सिंगापुर के तटों पर बढ़ती ग्लोबल भीड़, वहां, कारों, घरों और अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ा रही है. सिंगापुर के उप प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग ने अगस्त के एक इंटरव्यू में संकेत दिया कि विकास को बढ़ावा देने के लिए अमीरों को अधिक टैक्स भुगतान करना पड़ सकता है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी सिंगापुर में फैमली ऑफिस को स्थापित करने में मदद कर रही हैं. अंबानी परिवार इसे एक साल के भीतर शुरू करना चाहता है. अपने रिटेल-टू-रिफाइनिंग कारोबार को वैश्विक स्तर पर ले जाने और भारत के बाहर संपत्ति हासिल करने के नजरिए से अंबानी सिंगापुर में ये ऑफिस स्थापित कर रहे हैं. 

Advertisement

2021 में अरामको के चेयरमैन को रिलायंस के बोर्ड में शामिल किया गया था. पिछले महीने रिलायंस ने 32 मिलियन डॉलर में यूएस की सॉफ्टवेयर कंपनी SenseHawk में 75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.

दुबई में खरीदा था विला

अंबानी ने हाल ही में दुबई में भी एक बीच साइड विला खरीदा था, जिसकी कीमत 80 मिलियन डॉलर (6,396,744,880 रुपये) बताई गई थी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Beach) पर इस संपत्ति को इस साल की शुरुआत में मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए खरीदी गई थी.

पिछले साल, रिलायंस ने यूके में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. इसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली है, जिसे बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement