Advertisement

Mukesh Ambani At Lalbaugcha Raja: अनंत-राधिका संग लालबाग राजा के दर्शन को पहुंचे मुकेश अंबानी... बहू श्लोका भी साथ

Mukesh Ambani At Lalbaugcha Raja : शुक्रवार रात मुकेश अंबानी लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और उनके साथ अंनत अंबानी-राधिका मर्चेंट के अलावा बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता भी साथ में थीं.

लालबाग के राजा के दरबार में पहुंचकर मुकेश अंबानी ने परिवार समेत की पूजा लालबाग के राजा के दरबार में पहुंचकर मुकेश अंबानी ने परिवार समेत की पूजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

एशिया के सबसे अमीर (Asia's Richest) इंसान अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शुक्रवार को रात में अपने परिवार संग मुंबई में लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने यहां भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की, इस दौरान रिलायंस चेयरमैन के अलावा उनके बेटे अनंत अंबानी और छोटी बहू राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Rahika Merchant) भी यहां पहुंचे थे. यही नहीं बहू श्लोका मेहता भी साथ में थीं.  

Advertisement

परिवार समेत की भगवान गणेश की पूजा
मुकेश अंबानी ने लालबाग राजा का हाथ जोड़कर आर्शीवाद लिया और पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ मौजूद बेटे अनंत अंबानी और बहुएं राधिका मर्चेंट व श्लोका मेहता भी पूरी तरह से भक्ति भाव में सरावोर नजर आईं. भगवान गणेश की पूजा करने के बाद वे परिवार समेत कड़ी सुरक्षा में वहां से एंटीलिया के लिए निकल गए. सोशल मीडिया पर भी मुकेश अंबानी के परिवार के साथ Lalbaugcha Raja के दरबार में पहुंचने के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

एंटीलिया में दिखी थी गणेश चतुर्थी की धूम
अंबानी फैमिली (Ambani Family) की लालबाग के राजा के प्रति खासी आस्था है और किसी भी शुभ काम या फैमिली फंक्शन के दौरान मुकेश अंबानी के पूरे परिवार को यहां पहुंचते देखा जाता है. अब गणेश चतुर्थी के अवसर पर एक बार फिर वे बेटे बहूओं के साथ यहां आर्शीवाद लेने पहुंचे थे. इससे पहले बीते दिनों अंबानी हाउस एंटीलिया (Antilia) गणेश चतुर्थी की धूम देखने को मिली थी. यहां पर तीज के दिन गणेश जी को लाया गया था और गणेश चतुर्थी पर विधि विधान के साथ उनकी स्थापना और पूजा की गई थी. इसके बाद 8 सितंबर को अगले बरस जल्दी आना की कामना के साथ उनका विसर्जन किया गया था.

Advertisement

एंटीलिया में लगा था सितारों का जमावड़ा
Antilia में स्थापित किए गए भगवान गणेश का आर्शीवाद लेने के लिए मुकेश अंबानी के दोस्तों, फिल्म जगत के सितारों समेत कई मशहूर हस्तियां पहुंची थीं. सलमान खान, करीना कपूर, रेखा, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, सारा अली खान, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर, सोनम कपूर और कई अन्य सेलेब्रिटीज ने अंबानी फैमिली के गणेश चतुर्थी समारोह में शिरकत करते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. 

अनंत अंबानी ने भेंट किया था 20 किलो सोने का मुकुट
'लालबाग चा राजा' की सबसे बहुप्रतीक्षित पहली झलक सामने आते ही रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे Anant Ambani ने एक मुकुट चढ़ाया था, जिसकी खूब चर्चा हुई थी. ऐसा हो भी क्यों न आखिर इस मुकुट को बनाने में 20 किलो सोने का इस्‍तेमाल हुआ है. लालबाग के राजा को अनंत अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की ओर से भेंट किए गए इस सोने की मुकुट की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement