Advertisement

रिलायंस बोर्ड में Anant Ambani की नियुक्ति का विरोध, कहा- नहीं है अनुभव, करें खिलाफ में वोट!

इंटरनेशनल प्रॉक्सी सलाहकार फर्म इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज इंक (ISSI) और मुंबई स्थित इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (IIAS) दोनों ने अनंत अंबानी की बोर्ड में नियुक्ति का समर्थन न करने के लिए उनकी उम्र का हवाला दिया है.

रिलायंस बोर्ड में अनंत अंबानी की नियुक्ति पर फंस रहा है पेच रिलायंस बोर्ड में अनंत अंबानी की नियुक्ति पर फंस रहा है पेच
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में Anant Ambani को शामिल किए जाने के मामले में पेच फंसता नजर आ रहा है. बीते दिनों हुई रिलायंस एजीएम में आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को बोर्ड में शामिल किए जाने पर मुहर लगी थी. लेकिन अब अनंत अंबानी को रिलायंस बोर्ड की सीट को लेकर दो सलाहकार कंपनियों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला...

Advertisement

अनंत अंबानी की उम्र का दिया हवाला
बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल प्रॉक्सी सलाहकार फर्म इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज इंक (ISSI) और मुंबई स्थित इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर एडवाइजरी सर्विसेज (IIAS) दोनों ने अनंत अंबानी की बोर्ड में नियुक्ति का समर्थन न करने के लिए उनकी उम्र का हवाला दिया है. इन दोनों ही सलाहकार फर्मों ने रिलायंस के शेयरधारकों (Reliance Shareholders) को मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज बोर्ड में नियुक्त करने के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करने की सिफारिश की है.

प्रॉक्सी फर्म्स ने शेयरहोल्डर्स से किया ये आग्रह
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ISSI ने बीते 12 अक्टूबर को एक नोट जारी करते हुए Mukesh Ambani के बेटे अनंत अंबानी की उम्र और उनके अनुभव को लेकर सवाल खड़े किए थे. इस नोट में कहा गया था कि कम उम्र के अंबानी का लगभग 6 साल का लीडरशिप/बोर्ड एक्सपीरियंस उनकी नियुक्ति के प्रस्ताव के खिलाफ वोट की गारंटी देता है. हालांकि, सलाहकार फर्म ने अनंत अंबानी के बड़े भाई-बहन ईशा और आकाश अंबानी की बोर्ड नियुक्तियों का समर्थन किया है. इससे पहले आईआईएएस (IIAS) ने 9 अक्टूबर को एक रिपोर्ट में कहा था कि 28 साल की उम्र में अनंत अंबानी की नियुक्ति वोटिंग गाइडलाइंस के अनुरूप नहीं है.

Advertisement

26 अक्टूबर तक करनी है वोटिंग
रिलायंस की ओर से अनंत अंबानी की नियुक्ति के विरोध में आईं इन दोनों प्रॉक्सी फर्मों से कहा गया है कि Anant Ambani के पास बोर्ड में शामिल होने के लिए प्रासंगिक अनुभव और परिपक्वता है, क्योंकि ग्रुप के बिजनेस में उनकी एक्टिव भागीदारी के साथ-साथ उन्हें वर्षों से वरिष्ठ नेतृत्व से प्रशिक्षण मिला हुआ है. ऐसे में अनंत रिलायंस बोर्ड की बैठकों में योगदान देने में सक्षम हैं. गौरतलब है कि Reliance में  फाउंडर्स की 41 फीसदी, जबकि विदेशी और लोकल इंस्टीट्यूशंस की 40 फीसदी हिस्सेदारी है. ये प्रॉक्सी फर्म्स के सुझावों पर अपना वोट देते हैं. अनंत अंबानी को बोर्ड में नियुक्त करने के प्रस्ताव पर शेयरहोल्डर्स को 26 अक्टूबर 2023 तक अपना वोट देना है.

अनंत के समर्थन में ये प्रॉक्सी फर्म  
एक ओर जहां ISSI और IIAS अनंत अंबानी की नियुक्ति के खिलाफ हैं, तो वहीं एक और इंटरनेशनल प्रॉक्सी फर्म ग्लास लुईस (Glass Lewis) अनंत का समर्थन कर रही है. इस फर्म के निदेशक की डेकी विंडार्टो (Decky Windarto) ने कहा है कि वे महज अनुभव के आधार पर अनंत अंबानी को अलग नहीं कर रहे हैं. ग्लास लुईस ने कहा कि मुकेश अंबानी के अन्य दो बच्चे आकाश अंबानी और ईशा अंबानी, जो कि समान पेशेवर अनुभव रखते है, सिर्फ उम्र में अनंत अंबानी से तीन साल बड़े हैं और वोटिंग के लिए तैयार हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement