Advertisement

Multibagger: 49 से 600 रुपये के पार पहुंचा ये स्टॉक, 1 लाख का निवेश बना करीब 13 लाख

Multibagger: अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में कंपनी के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. सितंबर की तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन भी पॉजिटिव रहा है.

इस स्टॉक ने दिया बंपर मुनाफा. इस स्टॉक ने दिया बंपर मुनाफा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Agarwal Industrial Corporation) के शेयर उन शेयरों में से एक हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. पेट्रोकेमिकल सेक्टर की इस कंपनी के शेयर ढाई साल में ही 49 रुपये से बढ़कर 620 रुपये पर पहुंच गए. अग्रवाल इंडस्ट्रियल के शेयरों नें अपने निवेशकों को करीब तीन साल में मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न दिया है. निवेशकों को 1100 फीसदी से अधिक रिटर्न मिला है. आशीष कचोलिया का यह पोर्टफोलियो स्टॉक पिछले छह महीने से बेस बिल्डिंग मोड में है.

Advertisement

हालांकि, साल-दर-साल (YTD) के आधार पर ये स्टॉक लगभग 400 रुपये से बढ़कर 620 रुपये पर पहुंच गया है. इससे इसके निवेशकों को 50 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है.

सालभर में जोरदार उछाल

पिछले एक साल में अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयर प्राइस लगभग 375 रुपये से बढ़कर 620 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गए हैं. इसलिए शेयरधारकों को 65 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है. कोविड महामारी के फैलने के बाद अगर हम अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन के शेयरों के प्राइस ग्राफ को देखें, तो 27 मार्च 2020 को ये 49.20 रुपये पर थे.

1 लाख का निवेश करीब 13 लाख पहुंचा

अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 1.50 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो वो एक लाख रुपये आज 1.65 लाख रुपये हो गए होते. वहीं, किसी ने ने तीन अप्रैल 2020 को इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाए होते और निवेश को बनाए रखे होता, तो वो रकम आज 12.82 लाख रुपये हो गई होती. तीन अप्रैल 2020 को शेयर 48.65 रुपये पर थे.

Advertisement

सितंबर की तिमाही में ग्रोथ

अग्रवाल इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 30 सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही में जोरदार मुनाफा दर्ज किया है. कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, अग्रवाल इंडस्ट्रियल का नेट प्रॉफिट 178 फीसदी बढ़कर 7.18 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी अवधि में ये आंकड़ा 2.59 करोड़ रुपये था.

कंपनी ने Q2FY23 में ऑपरेशन से 163.44 करोड़ रुपये का नेट रेवेन्यू हासिल किया है. शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये 4.55 अंक टूटकर 615.05 रुपये पर क्लोज हुए.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement