Advertisement

गजब का शेयर... 3 रुपये थी कीमत अब 3.30 लाख के पार, निवेशकों की हो गई मौज

Multibagger Share : इसी साल देश के सबसे महंगे शेयर के तौर पर पहचाने जाने वाले MRF Stock को पीछे छोड़ते हुए इस स्मॉल कैप कंपनी का शेयर चर्चा में आया था और अब इसमें लगातार अपर सर्किट लग रहा है.

3 रुपये का शेयर महज छह महीने 3 लाख के पार 3 रुपये का शेयर महज छह महीने 3 लाख के पार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

शेयर बाजार (Stock Market) में कब कौन सा शेयर कमाल करके अपने निवेशकों को मालामाल कर दे, भविष्यवाणी करना मुश्किल है. लेकिन ऐसे कई स्टॉक्स मौजूद हैं, जिनमें पैसे लगाने वालों पर शॉर्ट टर्म में ही पैसों बरसात हो गई है. ऐसा ही एक कमाल दिखाया है एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Elcid Investment Ltd Share) का स्टॉक ने, जिसका भाव 3.30 लाख रुपये के पार पहुंच गया है. महज पांच दिन में ही इस शेयर की कीमत में 57000 रुपये से ज्यादा का उछाल आया है. 

Advertisement

देश का सबसे महंगा शेयर
स्‍मॉलकैप कंपनी एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Elcid Investment Ltd) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ रजिस्टर्ड एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है. इसके स्टॉक्स BSE पर लिस्टेड हैं और इसका बिजनेस शेयरों, डिबेंचर, म्यूचुअल फंड में निवेश करना है. कंपनी के शेयर में आए लगातार उछाल ने सभी को हैरान कर दिया है. खास बात ये है कि ये स्टॉक अब तक देश के सबसे महंगे शेयर के तौर पर पहचाने जाने वाले एमआरएफ स्टॉक (MRF Share) को पहले ही पीछे छोड़कर देश का सबसे महंगा शेयर बन चुका है. 

5 दिन में 20% से ज्यादा उछल गया भाव
एक तो ये शेयर 3 लाख रुपये के पार पहुंच गया है और उस पर इसमें एक के बाद एक दनादन अपर सर्किट (Upper Circuit) लग रहा है. बीते पांच कारोबारी दिनों में ही इस स्टॉक की कीमत में 20.85% का जोरदार उछाल आया है. कीमत के लिहाज से देखें, तो कंपनी के शेयरों में निवेश करने वालों को हर एक शेयर पर इन पांच दिनों में सीधे 57,009 रुपये का फायदा हुआ है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को ये 4.39% की तेजी लेकर 3,30,498 रुपये पर क्लोज हुआ था. सिर्फ शुक्रवार को ही इसकी कीमत में 13,900.56 रुपये का उछाल आया था. 

Advertisement

3 रुपये का शेयर 3 लाख के पार
इस शेयर की रफ्तार चौंकाने वाली है, क्योंकि इसी साल जून महीने के आखिर तक इस स्टॉक की कीमत महज 3 रुपये के आसपास था. स्टॉक की परफॉर्मेंस को देखें, तो 21 जून 2024 को एक Elcid Investment Share 3.53 रुपये का था, लेकिन इसके बाद इसमें तूफानी तेजी आई और निवेशक मालामाल हो गए. महज छह महीने में निवेशकों को 9,336,449.58 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न हासिल हुआ है और ये स्टॉक 3.30 लाख रुपये के पार पहुंच चुका है. 

ये है शेयर का ऑल टाइम हाई लेवल 
अगर Elcid Investment Stock की बीते छह महीने की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो जहां इसने 9,336,449.58 फीसदी का रिटर्न दिया है, तो वहीं पिछले एक महीने में ही इसका भाव 39.89 फीसदी तक चढ़ गया है. बीते पांच दिन में इस स्टॉक का भाव 2.85 फीसदी तक उछला है. बता दें कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 3,32,399.94 रुपये है, जबकि इसके 52 वीक का लो-लेवल महज 3.37 रुपये है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement