Advertisement

Multibagger Stock: इस पैनी स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न, एक लाख का निवेश बना 17 लाख, लगातार लग रहा अपर सर्किट

Multibagger stock: मरकरी मेटल्स के शेयरों ने अपने निवेशकों को एक साल में ही तगड़ा रिटर्न दिया है. इस स्टॉक में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. पिछले कई सेशन से इस शेयर में अपर सर्किट लग रहा है.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:06 PM IST

मरकरी मेटल्स के शेयर (Mercury Metals) उन मल्टीबैगर पैनी शेयरों (Multibagger stock) में से एक है, जिसने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न डिलीवर किया है. आमतौर पर पैनी स्टॉक्स पर दांव लगाना जोखिम भरा माना जाता है. लेकिन ऐसे ही स्टॉक्स अपने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दे जाते हैं. मरकरी मेटल्स के शेयरों ने पिछले एक साल में लगभग 1600 फीसदी का रिटर्न दिया है. ये स्टॉक 0.93 पैसे के स्तर से 15.62 रुपये प्रति शेयर की कीमत तक पहुंचा है. ये पैनी स्टॉक दलाल स्ट्रीट में मल्टीबैगर शेयरों की सूची में शामिल हो गया.

Advertisement

लगातार लग रहा अपर सर्किट

इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में पिछले तीन सत्रों से अपर सर्किट लगा रहा है. पिछले 5 सत्रों में बीएसई पर लिस्टेड ये स्टॉक 112.50 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक YTD टाइम में 12.51 से बढ़कर 15.62 प्रति शेयर तक पहुंचा है. इस दौरान इसमें 25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले छह महीनों में बीएसई पर ये स्टॉक 5.65 रुपये प्रति शेयर की दर से बढ़कर 12.62 रुपये के स्तर पर पहुंचा है.

0.34 पैसे 15 रुपये के पार

पिछले एक साल में ये मल्टीबैगर स्टॉक 0.93 से बढ़कर 15.62 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंचा है. इससे निवेशकों को 1600 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसी तरह, पिछले चार वर्षों में इस पैनी स्टॉक ने 0.34 से 15.62 रुपये प्रति शेयर का सफर तय किया है. इस दौरान स्टॉक में 4500 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 12.46 फीसदी चढ़ा है. वहीं, एक महीने में इस स्टॉक में 4.69 फीसदी की तेजी आई है.

Advertisement

एक लाख निवेश बना 17 लाख

मरकरी मेटल्स के शेयरों को प्राइस वैल्यू पर नजर डालें, तो अगर किसी निवेशक ने एक महीने पहले इस मल्टीबैगर पैनी स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 1.05 लाख हो गया होता. अगर किसी निवेशक ने 2023 की शुरुआत में इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 1.25 लाख हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने छह महीने पहले बीएसई पर लिस्टेड इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख रुपये आज 2.75 लाख रुपये हो गया होता.

अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में एक लाख का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख आज 17 लाख रुपये में तब्दील हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने चार साल पहले इस पैनी स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो उसका एक लाख रुपये आज 46 लाख रुपये हो गया होता.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement