Advertisement

Multibagger Penny Stock: ₹2000 के पार पहुंचा 13 रुपये का ये शेयर, 5 साल में बनाया करोड़पति!

इस शेयर ने कैलेंडर वर्ष 2021 में 1205 फीसदी और साल 2022 में 456% की बढ़ोतरी दर्ज की है. यह शेयर चालू वर्ष में पहले ही 53% बढ़ चुका है, भले ही व्यापक बाजार में भारी बिकवाली का दबाव बना हुआ है. शेयर ने पिछले सात महीनों से पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है. जिसमें सितंबर में 80.46% की हाई मंथली रिटर्न शामिल है.

Multibagger Penny Stock Multibagger Penny Stock
aajtak.in
  • ,
  • 22 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

इंडो थाई सिक्योरिटीज ने शेयर (Indo Thai Securities Ltd Share) बाजार में कमाल का रिटर्न दिया है. इस शेयर ने निवेशकों को कम समय में ही करोड़पति बना दिया है. पिछले कुछ साल में इसके शेयर का ग्राफ देखें तो इसने 14,825% उम्‍मीद से परे रिटर्न दिया है. कंपनी का शेयर 5 साल पहले सिर्फ ₹13.40 पर कारोबार कर रहा था, जो अब 14,825% की तेजी के साथ 2,000 रुपये पर पहुंच गया है. 

Advertisement

इस शेयर ने कैलेंडर वर्ष 2021 में 1205 फीसदी और साल 2022 में 456% की बढ़ोतरी दर्ज की है. यह शेयर चालू वर्ष में पहले ही 53% बढ़ चुका है, भले ही व्यापक बाजार में भारी बिकवाली का दबाव बना हुआ है. शेयर ने पिछले सात महीनों से पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है. जिसमें सितंबर में 80.46% की हाई मंथली रिटर्न शामिल है. उसके बाद अगस्त में 55.51% की उछाल दर्ज की है. 

5 साल में बनाया करोड़पति 
अब मान लीजिए किसी निवेशक को यह स्‍टॉक पांच साल पहले अच्‍छी ग्रोथ में दिखी. जिसमें बड़ा रिस्‍क लेते हुए उसने 1 लाख रुपये निवेश कर दिए यानी 1 लाख रुपये के इस कंपनी के शेयर ₹13.40 के भाव पर खरीद डाले. शेयर की वैल्‍यू बढ़ी, लेकिन उसने कभी भी यह शेयर बेचे नहीं और अब भी वह इस शेयर में समान मात्रा के साथ बना हुआ है. आज इस कंपनी के एक शेयर की वैल्‍यू 2000 रुपये है. ऐसे में इस अवधि के दौरान निवेशकों को 14,825% का रिटर्न मिला होगा. यानी उसके एक लाख रुपये अब 1.49 करोड़ रुपये हो चुके होंगे. 

Advertisement

क्‍या करती है कंपनी? 
साल 1995 में स्थापित इंडो थाई भारत में एक टॉप एनएसई-बीएसई सर्विस ब्रोकर है, जिसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹2,200 करोड़ है. रियल एस्टेट, ग्रीन टेक्नोलॉजी (फेमटो) और IFSC समेत कई कंपनियों के लिए सर्विस प्रोवाइडर है. साथ ही व्‍यक्तिगत निवेश सलाह और फाइनेंस संबंधी सर्विस प्रोवाइड कराती है.

6 महीने में 557 फीसदी का रिटर्न 
गौरतलब है कि Indo Thai Securities Ltd के शेयर आज मामूली गिरावट के साथ 1,985 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. सिर्फ 6 महीने में ही इस शेयर ने 557 फीसदी का रिटर्न दिया है. YTD के दौरान इस शेयर में 48 फीसदी की उछाल आई है. इसके एक साल का उच्च स्‍तर 2,200.15 रुपये और 52 वीक का निचला स्‍तर 236 रुपये है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement