Advertisement

Medico Remedies Stock: 2 साल में 17 गुना पैसा, दवा कंपनी ने रिटर्न से चौंकाया, 35 देशों में बेचती है प्रोडक्ट्स

Multibagger Stock: इस फॉर्मा कंपनी के स्टॉक ने पिछले दो साल में जोरदार छलांग लगाई है. वहीं, स्प्लिट के होने के बाद भी शेयरों में तेजी जारी है. ये कंपनी 35 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.

इस फॉर्मा कंपनी के स्टॉक में जोरदार तेजी. इस फॉर्मा कंपनी के स्टॉक में जोरदार तेजी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:24 AM IST

फार्मा कंपनी मेडिको रेमेडीज (Medico Remedies) के शेयर हाल के दिनों में बुल रन पर नजर आए हैं. स्टॉक ने पिछले एक साल और तीन साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. कॉरपोरेट एक्शन के बाद भी शेयरों में तेजी का सिलसिला थम नहीं रहा है. मेडिको रेमेडीज के शेयरों को 1:5 के अनुपात में डिवाइड किया गया था. 16 मार्च को स्टॉक एक्स-स्प्लिट हो गया था. 10 रुपये के फेस वैल्यू के पर प्रत्येक शेयर पांच शेयरों में डिवाइड हुए थे. इससे पहले कंपनी ने नवंबर 2021 में 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे.

Advertisement

स्प्लिट के बाद शेयरों में जोरदार तेजी

मेडिको रेमेडीज के शेयरों ने 11 अप्रैल 2023 को 52 वीक के हाई लेवल 89 रुपये के स्तर को हिट किया था. पिछले कारोबारी सत्र गुरुवार को शेयर 86.67 रुपये पर बंद हुआ था. स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयरों में 16 फीसदी तक की तेजी आई है, जबकि साल 2023 में अब तक यह 35 फीसदी से अधिक उछला है. फॉर्मा कंपनी मेडिको रेमेडीज का मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन 730 करोड़ रुपये पर है. हालांकि, मेडिको रेमेडीज के शेयर लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर बन गए हैं. स्टॉक अप्रैल 2021 के अपने निचले स्तर 4.86 रुपये से 1,600 प्रतिशत से अधिक उछला है.

एक साल में 200 फीसदी से अधिक की तेजी

पिछले एक साल में मेडिको रेमेडीज के शेयरों में 260 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 200 फीसदी से अधिक ऊपर की तरफ भागा है. मुंबई स्थित मेडिको रेमेडीज एक फार्मास्युटिकल फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, जो एंटी-इंफेक्टिव, बीटा-लैक्टम्स पर फोकस के साथ फॉर्मूलेशन में मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग क्षमताओं के साथ कारोबार करती है. मेडिको रेमेडीज एंटीबायोटिक्स, विटामिन और सप्लीमेंट्स, ड्राई सिरप, कैप्सूल, मलहम और क्रीम जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.

Advertisement

35 से अधिक देशों में प्रोडक्ट्स बेचती है कंपनी

मेडिको रेमेडीज दुनिया के 35 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. पिछले बारह महीनों में इसका रेवेन्यू 17 मिलियन डॉलर था. पिछले पांच दिनों इसके शेयर 12.54 फीसदी चढ़े हैं. वहीं, महीने भर में इस स्टॉक में 14 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. बीएसई पर पिछले छह महीने में मेडिको रेमेडीज के शेयर 197.92 फीसदी उछले हैं. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 60,431 पर क्लोज हुआ. वहीं, निफ्टी हरे निशान में 17,828 पर क्लोज हुआ.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement