Advertisement

चार साल में 630% रिटर्न, आज दो टुकड़ों में बंट गया ये शेयर, जानिए क्या है भाव

Anand Rathi Wealth Stock: बुधवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. इंट्राडे के दौरान सेंसेक्‍स 930 अंक से ज्‍यादा चढ़ गया, जबकि निफ्टी में 300 से ज्‍यादा अंकों की तेजी आई. इस बीच, एक शेयर 50 फीसदी गिर गया.

इस शेयर में 50 फीसदी की गिरावट इस शेयर में 50 फीसदी की गिरावट
आजतक बिजनेस डेस्क
  • नई दिल्‍ली ,
  • 05 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

भारतीय शेयर बाजार आज यानी बुधवार को कई दिनों की गिरावट के बाद संभला हुआ नजर आ रहा है. बुधवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी रही. इंट्राडे के दौरान सेंसेक्‍स 930 अंक से ज्‍यादा चढ़ गया, जबकि निफ्टी में 300 से ज्‍यादा अंकों की तेजी आई. इस बीच, एक शेयर 50 फीसदी गिर गया. अब ये सवाल उठा रहा है कि आखिर चढ़ते बाजार में यह शेयर इतना क्‍यों टूट गया?

Advertisement

हम बात कर रहे हैं Anand Rathi Wealth Ltd के शेयर के बारे में, जिसके भाव बुधवार को 50 फीसदी कम हो गए. दरअसल, मल्टीबैगर स्टॉक आनंद राठी वेल्थ लिमिटेड आज कुछ ट्रेडिंग ऐप्स में 50 प्रतिशत तक की गिरावट दिखा रहा है, क्योंकि इसके सभी शेयर एक्स-बोनस हो गए हैं. कंपनी ने पात्र शेयरधारकों के लिए 1:1 अनुपात में बोनस जारी करने की घोषणा की थी. आज से एक्‍स बोनस लागू कर दिया गया है. इसका मतलब है कि अब निवेशकों की पोर्टफोलियों में इस कंपनी के डबल शेयर दिखाई देंगे, लेकिन निवेश पर कोई असर नहीं होगा. 

आज शेयर में आई 6 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट
ऐसे में बुधवार को 1:1 बोनस के बाद यह संभव है कि कुछ ब्रोकरेज के ट्रेडिंग ऐप कल के लिए बिना समायोजित शेयर प्राइस दिखा रहे हों और इस प्रकार काउंटर पर 48-50 प्रतिशत की गिरावट का संकेत दे रहे हों. मंगलवार को आनंद राठी वेल्‍थ लिमिटेड के शेयर 4060 रुपये पर क्‍लोज हुए थे, जो बुधवार को बोनस इश्‍यू करने के बाद आधी कीमत पर आ गए. वहीं मार्केट क्‍लोज होने तक यह 6 फीसदी से ज्‍यादा टूटकर 1,888 रुपये पर था. 

Advertisement

शेयर 09 दिसंबर, 2024 को 52-सप्ताह के हाई लेवल से 2,320.28 रुपये से लगभग 13 प्रतिशत गिर चुका है. हालांकि, शेयर अभी भी जनवरी 2025 में 52-सप्ताह के निचले स्तर 1,691.08 रुपये से 20 प्रतिशत से अधिक ऊपर है. 

13 जनवरी को बोनस देने का किया था ऐलान 
आनंद राठी वेल्थ ने 5 रुपये फेस वैल्‍यू वाले 4,15,10,317 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया था, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट बुधवार, 05 मार्च तय की गई थी.  कंपनी ने गुरुवार, 06 मार्च को आवंटन की अनुमानित तारीख घोषित की और बोनस की प्रभावी लिस्टिंग शुक्रवार, 07 मार्च को की जाएगी. कंपनी बोर्ड ने 13 जनवरी, 2025 को बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी.

4 साल में 630% रिटर्न
4 साल पहले 4 मार्च, 2022 को यह शेयर 556 रुपये के भाव पर था, जो मंगलवार को 4060 रुपये के भाव पर क्‍लोज हुआ. ऐसे में देखा जाए तो इस शेयर ने इस अवधि के दौरान 630 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल में इसने 600 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल के दौरान इसमें 2 फीसदी की तेजी आई है. जबकि छह महीने के दौरान यह शेयर मात्र तीन फीसदी चढ़ा है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement