
शेयर बाजार (Stock Market) में कारोबार को भले ही जोखिम भरा माना जाता है, लेकिन इसमें कई शेयर ऐसे भी जो देखते ही देखते निवेशकों की किस्मत बदल देते हैं. कुछ ऐसा ही कमाल किया है 2 रुपये वाले छुटकू शेयर ने, जो सोमवार को 1.98 फीसदी की उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. इस स्टॉक ने महज सालभर में ही 1 लाख रुपये लगाने वालों की रकम को बढ़ाकर 90 लाख रुपये से ज्यादा कर दिया है. आइए जानते हैं एक साल में निवेशकों के लिए पैसे छापने की मशीन बने इस शेयर के बारे में विस्तार से...
एक साल में 8000% से ज्यादा रिटर्न
अपने निवेशकों को एक साल में ताबड़तोड़ 8000 फीसदी से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाला पेनी स्टॉक है कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्रपोरेशन का शेयर (Kothari Industrial Corp Share), जिसकी कीमत 1 साल पहले 2 अप्रैल 2024 को सिर्फ 1.82 रुपये थी, लेकिन सोमवार को इस स्टॉक ने अपना नया ऑल टाइम हाई लेवल छुआ और 162.40 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो इसने निवेशकों को 8,922 फीसदी का रिटर्न दिया है.
1 लाख को बनाया ₹90 लाख!
2 रुपये वाले इस पेनी स्टॉक द्वारा निवेशकों को दिए गए मल्टीबैगर रिटर्न के आधार पर गणना करें, तो अगर किसी इन्वेस्टर ने Kothari Industrial के शेयर में 2 अप्रैल 2024 को सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम बढ़कर 90,22,000 रुपये हो गई होगी. इस शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटल भी बढ़कर 689.94 करोड़ रुपये हो गया है.
6 महीने में 600% का रिटर्न
न केवल सालभर में बल्कि बीते छह महीने में ही निवेशकों की रकम में जोरदार इजाफा कर दिया है. दरअसल, इस शेयर ने इस अवधि में 602 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक महीने में ये शेयर 32 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते पांच कारोबारी दिनों से तो इस स्टॉक में ज्यादातर अपर सर्किट देखने को मिला है और इसने 11.35 फीसदी की तेजी दर्ज की है.
LIC के पास बड़ी हिस्सेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक, कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन में रिटेल इन्वेस्टर्स ने बीते साल अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया था. उन्होंने इसे सितंबर 2024 तिमाही में 41.3% से बढ़ाकर दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान 53% कर दिया था. गौरतलब है कि BSE के आंकड़ों के मुताबिक, देश की सबसे बीमा कंपनी LIC के पास इस फर्म में 1.89% की बड़ी हिस्सेदारी थी, जबकि शेष 44.1% हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटरों के पास थी. कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KICL) मुख्य रूप से ट्रेडिंग, उर्वरक, ड्रोन, स्वास्थ्य उत्पादों और फुटवियर के क्षेत्र में काम करती है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)