Advertisement

Multibagger Stock: 37 रुपये से 490 पार पहुंचा ये स्टॉक, 3 साल में 1 लाख का निवेश बना 12 लाख

Multibagger Stock: बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को शॉर्ट टर्म में जोरदार रिटर्न दिया है. साल 2020 में ये स्टॉक 37 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स 50 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट करती है.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

सोलर ग्लास (Solar Glass) बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स लिमिटेड (Borosil Renewables Ltd) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में ये स्टॉक 1100 फीसदी से अधिक उछला है. ये स्टॉक तीन साल पहले 37 रुपये के स्तर पर था और अब ये 500 रुपये के करीब है. बीएसई पर शुक्रवार को ये स्टॉक 3.12 फीसदी की तेजी के साथ 496.00 रुपये पर बंद हुआ. अगर किसी ने तीन साल पहले बोरोसिल रिन्यूएबल्स के शेयरों में एक लाख रुपये निवेश किए होते और उसे होल्ड कर रखा होता, तो उसका एक लाख आज 12.96 लाख रुपये से अधिक हो गए होते. इस दौरान सेंसेक्स 88.17 फीसदी चढ़ा है.

Advertisement

37 रुपये से 490 पार

ये मिडकैप स्टॉक 17 अप्रैल 2020 को बीएसई पर 37.55 रुपये पर था. शुक्रवार को ये 496 रुपये पर बंद हुआ. इस दौरान ये 1196 फीसदी की रैली स्टॉक में देखने को मिली है. इस स्टॉक ने 25 अप्रैल 2022 को अपने 52 वीक के हाई लेवल 833 रुपये को हिट किया था. वहीं, 28 मार्च, 2023 को 380.05 रुपये के 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचा था.

एक साल में कितनी गिरावट?

टेक्निकल टर्म में स्टॉक का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 53.6 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट जोन में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. शुक्रवार से पहले Borosil Renewables के शेयर 5 दिन, 20 दिन और 50 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर, लेकिन 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे थे. एक साल में ये स्टॉक 29.06 फीसदी टूटा है और इस साल अब तक 6.7 फीसदी गिरा है. 

Advertisement

प्रमोटरों के पास कितनी हिस्सेदारी

मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 12 प्रमोटरों के पास फर्म में 61.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 2.68 लाख पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 38.38 फीसदी या पांच करोड़ शेयर थे. इनमें से 2.62 लाख पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास 3.33 करोड़ शेयर या 25.55 फीसदी हिस्सेदारी थी, जिसकी पूंजी दो लाख रुपये तक थी. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के लिए 0.87 फीसदी हिस्सेदारी वाले केवल दो शेयरधारकों के पास 2 लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी.

कंपनी का प्रदर्शन

पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में बोरोसिल रिन्यूएबल्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही के 45.73 करोड़ रुपये के मुकाबले 50.86 फीसदी गिरकर 22.47 करोड़ रुपये हो गया था. Borosil Renewables फोटोवोल्टिक (PV) पैनल, फ्लैट प्लेट कलेक्टर और ग्रीनहाउस में इस्तेमाल के पैटर्न वाले ग्लास और लो आयरन सोलर ग्लास का निर्माण करती है. कंपनी के पास सोलर ग्लासों की विभिन्न प्रोडक्ट्स की रेंज है. कंपनी अपने प्रोडक्ट्स 50 से अधिक देशों में एक्सपोर्ट करती है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement