Advertisement

Multibagger Stock: 12 रुपये वाले शेयर का कमाल, एक लाख का निवेश बना एक करोड़, दवा कंपनी ने किया मालामाल!

Multibagger Stock: फॉर्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, हाल के दिनों में इसके शेयरों गिरावट देखने को मिली है. लेकिन लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

इस शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न. इस शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

फॉर्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) के शेयरों ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. हालांकि, ये स्टॉक (Stock) बुधवार को लाल निशान में ट्रेड कर रहा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों के लिए ये मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुआ है. आने वाले समय में भी अजंता फार्मा का स्टॉक छलांग लगा सकता है. बुधवार को ये स्टॉक 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 1,191 रुपये पर बंद हुआ. अजंता फार्मा के स्टॉक ने अपने निवेशकों के एक लाख रुपये को 12 साल में एक करोड़ रुपये में तब्दील कर दिया है. 

Advertisement

12 रुपये से 1200 पार

अजंता फार्मा के शेयर 29 जनवरी 2010 को 12.14 रुपये की कीमत पर थे. फिलहाल ये 1200 के करीब है.अगर इस स्टॉक के 52 वीक के हाई की बात करें, तो इसने 1427.50 रुपये के स्तर को हिट किया था. इसका 52 वीक का लो लेवल 1061.77 रुपये रहा है. अजंता फार्मा के शेयर पिछले 5 दिनों में 3.97 फीसदी टूटे हैं. वहीं, पिछले एक महीने में ये स्टॉक 2.10 फीसदी तक गिरा है. छह महीने में इस शेयर में 8.52 फीसदी की गिरावट आई है.

10 हजार फीसदी उछला स्टॉक

अब अगर 29 जनवरी 2010 के दिन से इस स्टॉक की उछाल को देखें, तो 100 गुना हुआ है. यानी पिछले 13 साल में ये स्टॉक 10 हजार फीसदी उछला है और अपने निवेशकों की एक लाख रुपये की राशि को एक करोड़ रुपये में तब्दील किया है. अगर किसी ने जनवरी 2010 में अजंता फार्मा के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश कर और उसे होल्ड किया होता, तो वो आज एक करोड़ रुपये का मालिक होता.

Advertisement

यहां से शुरू हुई गिरावट

ये शेयर 11 मई 2022 में अपने 52 वीक लो 1062.73 रुपये के स्तर पर पहुंचा था. इसके बाद अगले चार महीने में इस स्टॉक ने 34 फीसदी की छलांग लगाई और 9 सितंबर 2022 को 1425.80 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद अजंता फर्मा के शेयरों की रफ्तार यहीं थम गई और गिरावट का दौर शुरू हो गया. लेकिन मार्केट के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में ये स्टॉक अपने मौजूदा स्तर से 16 फीसदी तक रिकवर हो सकता है. इसका मार्केट 15,512.75 करोड़ रुपये है. 

मुनाफा बढ़ाने की कोशिश में जुटी कंपनी

कंपनी 2-3 साल में अपने मुनाफे में सुधार के लिए कोशिश कर रही है. इसलिए कंपनी भारत समेत एशिया और अफ्रीका में ब्रांडेड जेनेरिक्स के मामले में तेजी से अपने कारोबार को आगे बढ़ा रही है. हालांकि, अमेरिका अप्रूवल में देरी के चलते जेनरिक्स की ग्रोथ शॉर्ट टर्म में धीमी रह सकती है. लेकिन घरेलू ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि आने वाले दिनों में अजंता फॉर्मा का शेयर 16 फीसदी तक की छलांग लगा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement