Advertisement

Multibagger Stocks: डेढ़ रुपये के शेयर ने किया कमाल, चार साल में बना दिया करोड़पति

Multibagger Return: ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग और शॉर्ट टर्म दोनों ही टाइम फ्रेम में जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले चार साल में ये स्टॉक डेढ़ रुपये से उछलकर 325 रुपये पर पहुंच गया है. 

इस स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया बंपर रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:20 AM IST

ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment & Infrastructure) के शेयर ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. मल्टीबैगर स्टॉक 13 जून को 325.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. लेकिन कभी ये शेयर सिर्फ डेढ़ रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले चार साल में इस स्टॉक ने जोरदार छलांग लगाई है. ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने 48 हजार रुपये निवेश करने वालों को करोड़पति बना दिया है. हालांकि, मुनाफावसली की वजह से स्टॉक के भाव में थोड़ी सुस्ती आई है. पिछले चार साल में ये स्टॉक डेढ़ रुपये से उछलकर 325 रुपये पर पहुंच गया है. 

Advertisement

48 हजार निवेश करने वाले बने करोड़पति

ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर 18 मार्च 2019 को सिर्फ 1.55 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. लेकिन चार साल में ही इसने रिकॉर्ड उछाल हासिल की है और निवेशकों की पूंजी में 20,868 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह सिर्फ 48 हजार का निवेश मौजूदा समय में एक करोड़ रुपये में तब्दील हो गया है. 

तीन साल में जोरदार रिटर्न

पिछले तीन साल में ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के स्टॉक में 4353 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. ये मल्टीबैगर स्टॉक12 जून 2020 को 7.32 रुपये पर बंद हुआ था. 12 जून, 2023 को बीएसई पर 326 रुपये पर बंद हुआ था. अगर तीन साल पहले किसी ने इस स्टॉक में एक लाख रुपये की राशि निवेश की होती, तो आज वो रकम 44.53 लाख रुपये हो गई होती. 

Advertisement

शॉर्ट टर्म में भी तगड़ा रिटर्न

ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग और शॉर्ट टर्म दोनों ही टाइम फ्रेम में जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले साल 20 जून 2022 को ये स्टॉक एक साल के निचले स्तर 1234 रुपये पर थे. लेकिन इसके बाद एक साल से भी कम समय में ये 147 फीसदी छलांग लगाकर 300 के आंकड़े को पार कर गया और 331 रुपये के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. ये शेयर एक महीने में 49 फीसदी चढ़ा है. बीएसई पर फर्म का मार्केट कैप बढ़कर 5536 करोड़ रुपये हो गया है.

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

ऑटम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड एक एनबीएफसी है. कंपनी शेयरों और सिक्योरिटीज में निवेश के कारोबार में है. कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर नजर डालें, तो दिसंबर 2022  की तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 63.29 करोड़ रुपये रहा था. लेकिन मार्च 2023 की तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ था. मार्च की तिमाही में कंपनी को 134.28 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. मार्च 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान दो प्रमोटरों के पास फर्म में 71.47 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 6790 पब्लिक शेयरधारकों के पास 28.53 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. 

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement