Advertisement

Multibagger Stock: 7 साल में इस शेयर ने दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, 28 हजार रुपये लगाने वाले बन गए करोड़पति!

केमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी Jyoti Resins and Adhesives ने अपने निवेशकों को जोरदार मुनाफा दिया है. इस कंपनी के शेयर मार्च 2015 में चार रुपये के आसपास थे. आज ये स्टॉक 1250 रुपये के आंकड़े के पार निकल चुके हैं. इसका 52 वीक का हाई लेवल 1800 रुपये से अधिक है.

इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

स्पेशियलिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स (Jyoti Resins and Adhesives) ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न दिया है. एक साल में इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों की पूंजी को पांच गुना से अधिक बढ़ाया है. मंगलवार को कारोबार के अंत में बीएसई (BSE) पर शेयर 1249 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, पिछले पांच दिनों में इसके शेयरों में 1.42 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पिछले एक महीने में ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स का स्टॉक 5.99 फीसदी टूटा है. 

Advertisement

365 गुना की तेजी

Jyoti Resins के शेयर 30 मार्च 2015 को 3.40 रुपये पर थे. तब से लेकर अब तक इस स्टॉक में लगभग 365 गुना की तेजी आई है. Jyoti Resins के शेयर अब 1250 रुपये के आंकड़े को पार कर चुके हैं. अगर किसी ने मार्च 2015 में इस शेयर में 28 हजार रुपये के आसपास निवेश किए होते और उसे अभी तक होल्ड किया होता, उसकी निवेश की राशि एक करोड़ रुपये में तब्दील हो गई होती. इस स्टॉक की खास बात ये है कि इसने लॉन्ग टर्म में नहीं, बल्कि कम टाइमफ्रेम जबरदस्त रिटर्न दिया है.

52 वीक का हाई लेवल

इसके शेयर पिछले साल 3 जनवरी को 373.12 रुपये पर थे. पिछले एक साल में Jyoti Resins के स्टॉक में 235.55 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इस स्टॉक का 52 वीक का लो लेवल 323.00 रुपये है. वहीं, 52 वीक हाई 1,818.45 रुपये है, जो इसने 15 सितंबर 2022 को हासिल किया था.

Advertisement

क्या बनाती है कंपनी?

ज्योति रेजिन्स एंड एढेसिव्स सिंथेटिक रेजिन एढेसिव्स बनाती है. यह यूरो 7000 ब्रॉन्ड के नाम से कई तरह के वूड एढेसिव्स (सफेद गोंद) बनाती है. कंपनी ने इस ब्रॉन्ड को साल 2006 में लॉन्च किया था. रिपोर्ट के अनुसार, अब ये मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाला दूसरा एढेसिव्स ब्रॉन्ड है.

कंपनी का प्रदर्शन

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन के आंकड़ों पर नजर डालें, तो सितंबर की तिमाही में इसके रेवेन्यू में इजाफा हुआ था. लेकिन मुनाफे में गिरावट आई थी. जुलाई से सितंबर की तिमाही में कंपनी का मुनाफा 9.07 करोड़ रुपये से गिरकर 8.82 करोड़ रुपये रह गया, जबकि रेवेन्यू 63.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 65.65 करोड़ रुपये हो गया.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement