Advertisement

Multibagger Stock : 1 रुपये से 121 पर पहुंचा शेयर, इस छोटे से बैंक ने लखपति को बनाया करोड़पति!

Multibagger Stock : 1 जनवरी 1999 को सिटी यूनियन बैंक के एक शेयर की कीमत महज 1.02 रुपये थी, जबकि फिलहाल इस स्टॉक का भाव 121 रुपये के लेवल पर है. इस हिसाब से देखें बीते 22 साल में इस बैंकिंग स्टॉक ने निवेशकों को 11,821 फीसदी का रिटर्न दिया है.

इस बैंकिंग स्टॉक ने 22 साल में निवेशकों को दिया जोरदार रिटर्न इस बैंकिंग स्टॉक ने 22 साल में निवेशकों को दिया जोरदार रिटर्न
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

शेयर बाजार (Share Market) भले ही उतार-चढ़ाव भरा कारोबार है और इसे रिस्की माना जाता है. लेकिन यहां कई ऐसे स्टॉक्स भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों की किस्मत पलटने का काम किया है और उन्हें ताबड़तोड़ रिटर्न देते हुए फर्श से अर्श पर पहुंचाने का काम किया है. ऐसा ही कमाल किया है एक बैंकिंग स्टॉक ने, जो 1 रुपये से बढ़कर 121 रुपये पर पहुंच गया और अपने निवेशकों को करोड़पति (Crorepati) बनाने वाला साबित हुए है. हम बात कर रहे हैं सिटी यूनियन बैंक के शेयर (City Union Bank Stock) ने लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशकों को बंपर रिटर्न देने का काम किया है.   

Advertisement

एक लाख के निवेश से बने करोड़पति!
सिटी यूनियन बैंक के शेयर (City Union Bank Stocks) भले ही बीते कुछ समय से गिरावट का सामना कर रहे हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के मामले में ये मल्टीबैगर (Multibagger Share) साबित हुए हैं. इस बैंकिंग स्टॉक ने 1 रुपये से 121 रुपये का सफर तय करते हुए इन्वेस्टर्स को 11,821 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 जनवरी 1999 को सिटी यूनियन बैंक के एक शेयर की कीमत महज 1.02 रुपये थी. उस समय जिन निवेशकों ने इसमें एक लाख रुपये लगाए होंगे वो अब करोड़पति बन गए होंगे. इस स्टॉक का 52 वीक का हाई लेवल 205 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का लो-लेवल 119.50 रुपये है. 

कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस पर नजर
अगर इस कंपनी की परफॉर्मेंस पर गौर करें तो लॉन्ग टर्म निवेश में भरोसा रखने वालों के लिए ये किस्मत का ताला खोलने वाली चाबी बनकर सामने आया है. जहां साल 1999 की शुरुआत में इस शेयर की कीमत 1 रुपये के आस-पास थी, तो वहीं जनवरी 2009 तक ये स्टॉक धीमी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए 8 रुपये के लेवल तक पहुंच सका था. लेकिन इसके एक साल बाद यानी जनवरी 2010 में इसकी कीमत 10 रुपये बढ़ गई और ये 18 रुपये का हो गया. इसके बाद इसमें तेजी का जो दौर शुरू हुआ वो लंबे समय तक चला. 

Advertisement

2015 के बाद पकड़ी रॉकेट की रफ्तार
साल 2015 की शुरुआत में इसकी कीमत उछलकर 78 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी. तीन साल बाद ही 5 जनवरी 2018 को ये 160 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. सिटी यूनियन बैंक के स्टॉक में ये रॉकेट सी तेजी यहीं नहीं थमी और अगले ही साल 4 जनवरी 2019 को ये 195 रुपये का हो गया. 24 जनवरी 2020 को इस शेयर ने ऑल टाइम हाई लेवल 237 रुपये का लेवल छू लिया. हालांकि, इसके बाद बीते दो साल में इसमें उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला. बीते एक साल में इसने 31 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. 

ब्रोकरेज की इस शेयर को लेकर राय
तमिलनाडु हेडक्वार्टर वाले इस बैंक के शेयर भले बीते सालभर में कुछ कमजोर हुए हैं, लेकिन लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में ये मल्टीबैगर रिटर्न देते हुए निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. जून 2023 में City Union Bank की कमाई की बात करें तो ये अनुमान से बेहतर रही है. हालांकि, बैंक की लोन ग्रोथ में गिरावट और ग्रॉस एनपीए में तेजी दर्ज की गई. अगर ब्रोकरेज हाउसेज की बात करें तो उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 160 रुपये सेट किया है और इसकी Buy रेटिंग को बरकरार रखा है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement