Advertisement

Multibagger Stock: AC की डिमांड बढ़ते ही इस कंपनी का शेयर बना रॉकेट, 5 दिन में 47% रिटर्न

गर्मी बढ़ते ही AC बनाने वाली कुछ लिस्‍टेड कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है. ऐसी ही एक कंपनी के शेयर पिछले एक महीने से शानदार तेजी से भाग रहे हैं. 1 माह में ही इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

एसी कंपनी शेयर एसी कंपनी शेयर
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी देश में रिकॉर्ड बना रही है. देश के कई हिस्‍सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ज्‍यादा पहुंच चुका है. वहीं दिल्‍ली में 50 डिग्री के करीब (49.9 डिग्री) पारा पहुंचा है. इस गर्मी ने पिछले 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राजस्‍थान से लेकर उत्तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश और दिल्‍ली-NCR भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. इसी बीच, लोग गर्मी से बचने के लिए AC और कूलर की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. 

Advertisement

देश में कई कंपनियां AC और कूलर बनाती हैं. कुछ कंपनियां शेयर बाजार में लिस्‍ट हैं और कुछ नहीं भी. गर्मी बढ़ते ही AC बनाने वाली कुछ लिस्‍टेड कंपनियों के शेयर में तेजी देखी जा रही है. ऐसी ही एक कंपनी के शेयर पिछले एक महीने से शानदार तेजी से भाग रहे हैं. 1 माह में ही इसने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. यह कंपनी JOHNSON CONTROLS HITACHI है, जिसे हिताची के नाम से भी जाना जाता है. 

भीषण गर्मी में तूफान बने HITACHI के शेयर! 
देश में भीषण गर्मी के बीच हिताची (HITACHI) के शेयर एक महीने में 43.58% की तेजी आई है. सिर्फ पांच दिन में ही इसके शेयरों ने निवेशकों को 47 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि छह महीने में इसके शेयर 53 फीसदी चढ़े हैं. हालांकि आज यानी बुधवार को हिताची के शेयर 14 फीसदी से ज्‍यादा चढ़कर 52 वीक के हाई लेवल 1,874 पर पहुंच गए और अभी 1,800 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे हैं. 

Advertisement

कभी 34 रुपये के भाव पर थे शेयर 
1999 में इस कंपनी का भाव सिर्फ 34 रुपये के आसपास था और फिर जनवरी 2010 में इसके शेयर 343 रुपये पर पहुंच गए थे. 10 अप्रैल 2015 को इस शेयर का भाव 1639.30 रुपये प्रति शेयर पर पहुंची. अब हिताची कंपनी के शेयर 1800 रुपये के भाव पर पहुंच चुके हैं. साल 1999 से लेकर अभी तक इसके शेयरों ने निवेशकों को 5,212.41% का रिटर्न दिया है.

एक साल में इतना रिटर्न 
1 साल में हिताची कंपनी के शेयरों ने 77.20% का रिटर्न दिया है. वहीं जनवरी से लेकर अभी तक इस स्‍टॉक में 63 फीसदी की उछाल आई है. हालांकि पांच साल में इस शेयर में करीब 1 फीसदी की गिरावट है. इस शेयर के 52सप्‍ताह का लो लेवल 938 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 3,379 करोड़ रुपये है.  

(नोट- किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement