Advertisement

Multibagger Stock: 78 हजार बना एक करोड़, 5 रुपये का शेयर 590 पार, निवेशक मालामाल

Multibagger Stock: अलग-अलग तरह के प्रिंटर बनाने वाली कंपनी के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये स्टॉक अपने मौजूदा स्तर से अभी और ऊपर जाएगा.

इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न. इस स्टॉक ने दिया जोरदार रिटर्न.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

प्रिंटर बनाने वाली कंपनी कंट्रोल प्रिंट (Control Print) ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. मार्केट के जानकार कहते हैं कि अगर जोरदार मुनाफा कमाना हो, तो शेयरों पर लॉन्ग टर्म (Long Term) तक होल्ड बनाकर रखना चाहिए. कंट्रोल प्रिंट ने भी लॉन्ग टर्म में ही अपने निवेशकों को करोड़पति बनाया है. शुक्रवार को इस स्टॉक का सेंटिमेंट रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि आने वाले दिनों में ये स्टॉक अभी और ऊपर चढ़ सकता है. कंट्रोल प्रिंट के शेयर शुक्रवार को 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 580.00 रुपये पर बंद हुए.

Advertisement

पांच रुपये से 590 पार

कंट्रोल प्रिंट के शेयर 23 मार्च 2001 को सिर्फ 4.57 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. लेकिन अब स्टॉक 580 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. शुक्रवार के कारोबार के दौरान ये 597 रुपये तक पहुंचा था. यानी पिछले 22 साल के दौरान ये स्टॉक करीब 12860 फीसदी से अधिक उछला है. इस उछाल के साथ ही कंट्रोल प्रिंट के स्टॉक ने 78 हजार रुपये के निवेश को 22 साल में एक करोड़ रुपये से अधिक में तब्दील कर दिया है.

आगे भी बनी रह सकती है तेजी

पिछले साल 28 दिसंबर 2022 को ये स्टॉक अपने 52 वीक के लो लेवल 376 रुपये पर आ गया था. इसके बाद ये अगले पांच महीने में 59 फीसदी से अधिक उछलकर पांच मई 2023 को 597 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. ब्रोकरेज फर्म्स का कहना है कि ये अपने मौजूदा स्तर से अभी और 17 फीसदी ऊपर जा सकता है.

Advertisement

अगर स्टॉक के हाल के दिनों की चाल की बात करें, तो पिछले पांच दिन कंट्रोल प्रिंट का शेयर 83 फीसदी चढ़ा है. महीने भर में इस स्टॉक में 7.62 फीसदी की तेजी आई है. पिछले छह महीने में ये 34 फीसदी उछला है और पिछले एक साल में ये 32 फीसदी चढ़ा है.

कंपनी का प्रदर्शन

कंट्रोल प्रिंट का मार्च की तिमाही का रेवेन्यू सालाना आधार पर 15.5 फीसदी की बढ़त के साथ 88.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं, नेट प्रॉफिट 29.7 फीसदी बढ़कर 16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जानकारों का मानना है कि ये स्टॉक हाई मार्जिन वाले कारोबार में है.

कंपनी मार्केट में अपनी भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके लिए वो लगातार नए प्रोडक्ट्स को मार्केट में उतार रही है. रिप्लेसमेंट मार्केट में कंट्रोल प्रिंट के प्रोडक्ट्स की मांग अच्छी है. इस वजह से स्टॉक में तेजी की संभावनाएं नजर आ रही हैं. इस वजह से ब्रोकेरज ने स्टॉक को 'बाय' रेटिंग दी है और 690 रुपये का टार्गेट प्राइस तय किया है.

(नोट: किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement